दलगत राजनीति से दूर हटकर मिल-जुलकर करेंगे नगर का विकास : डामोर

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
हम सभी चुने गए नवनिर्वाचित परिषद सदस्यों ने अपने-अपने राजनीति बैनर तले वार्ड व नगर किा के वादे के साथ मतदाताओं से वोट मांगे हैं। नगर के मतदाताओं ने ने भी अपने वार्ड के विकास के लिए हम सबको चुनकर भेजा है। अब चुनाव का कार्य पूर्ण हो गया है और हमें मतदाताओं को दिए गए आश्वासन व वादों को पूर्ण करना है। अब हम दलगत राजनीति से दूर हटकर एकसाथ बैठकर बिना भेदभाव के नगर का विकास करेंगे। उक्त बात थांदला नगर परिषद के वननिर्वाचित अध्यक्ष बंटी डामोर ने तहसील पत्रकार संघ द्वारा बुधवार को आयोजित नवीन परिषद सदस्यों के सम्मान समारोह के दौरान व्यक्त करते हुए कहा कि अब हम सब भाजपा-कांग्रेस को अलग रखकर एक परिवार के सदस्य की तरह मिल जुलकर कार्य करेंगेओ। नगर के किसी भी वार्ड-मोहल्ले की हर समस्या प्राथमिकता से हल करेंगे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि वे जनता की कसौटी पर खरे उतरेंगे तथा पूर्व परिषद की तरह कोई ऐसी अनियमितता व गलत कार्य न होने देंगे, अपितु हर कार्यों में पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी। प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया का सहयोग व मार्गदर्शन इस नगर के विकास में हमें सदा मिलता रहे तथा परिषद अथवा परिषद का सदस्य अपने पथ से भटके तो मीडिया उन्हें जागरूक करने में आगे आए। हम नगर विकास की योजनाओं को मिल-जुल कर तय करेंगे तथा मीडिया से मार्गदर्शन लेंगे।
आयोजन को वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कांकरिया ने संबोधित करते हुए राष्ट्र के प्रतीक चिन्ह शेर की व्याख्या कर कहा कि इस प्रतीक चिन्ह में चार में तीन शेर ही दिखाई देते हैं जो कार्यपालिका, न्याय पालिका व विधायिका है परंतु प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया दिखाई नहीं देता है वह सब पर अपनी पैनी निगाहें रखता है। इस पैनी निगाह से कोई बच नहीं सकता। इसलिए जनता से किए वादे व उनकी कसौटी पर खरे उतरने के लिए नई परिषद, ईमानदारी पूर्वक नगर के सर्वांगीण विकास में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे व प्रगति पक्ष पर बढ़ेे। आयोजन में भाजपा प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ नेता विश्वास सोनी ने आयोजन को अनूठा बनाते हुए पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिषद जनता के निर्णय व आशाओं पर खरी उतरेगी तथा अध्यक्ष बंटी डामोर के नेतृत्व में मिल जुलकर नगर का विकास करेगी। प्रदेश शासन से हम हर महत्वपूर्ण व आवश्यक विकास कार्यों को स्वीकृत करवाकर धनराशि लाकर विकास को मूर्तरूप देंगे। कांग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद सांसद प्रतिनिधि गुलाम कादर खान ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान चुनी गई परिषद के हमारे कांग्रेस के सभी पार्षदगण नगर विकास में राजनीति से परे हटकर कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग प्रदान करेंगे। नगर विकास के लिए जहां आवश्यक होगा हम सांसद निधि से भी योजनाओं को स्वीकृत करवाएंगे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार आजाद भूमि के संपादक कुन्दन अरोड़ा ने सर्वप्रथम अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते कहा कि पूर्व परिषद जनता की कसौटी पर खरी नहीं उतरी तथा भेदभावपूर्ण तरीके से अनियमित कार्य किए हैं।
परंतु इस बार मतदाताओं ने नए युवा चेहरों पर भरोसा किया है उनका भरोसा टूटने न पाए। मीडिया ने इसलिए यह सम्मान समारोह का आयोजन रखा है कि नवीन परिषद जनता के साथ मीडिया का यह सम्मान बनाए रखे व विकास को गति दे। अगर ईमानदारी पूर्वक नगर विकास का लक्ष्य बनाए रखेंगे तो मीडिया परिषद को हर प्रकार का सहयोग दने में अग्रणी रहेगी, क्योंकि मीडिया जनता-शासन-प्रशासन के बीच एक अहम कड़ी की भूमिका का निर्वहन करती है।आयोजन के शुभारंभ में तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष मुकेश अहिरवार द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष बंटी डामोर, भाजपा प्रतिनिधि विश्वास सोनी, गणराज आचार्य व कांग्रेस प्रतिनिधि गुलाम कादर खान का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। आयोजन में उपस्थित नवनिर्वाचित पार्षदगण श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती राजल जैन, श्रीमती अफसाना कादर शेख, लीला मीकू, जैनब सरदार शेख, आशुका कमलेश लोढ़ा, गजेंद्र चौहान, लक्ष्मण राठौड़, गोलू उपाध्याय, रोहित बैरागी, मनीष बघेल, पीटर बबेरिया का पुष्पमालाओं से उपस्थित पत्रकारगण कमलेश तलेरा, कमलेश जैन, मनोज उपाध्याय, राजेंद्र भट्ट, चंदूू प्रेमी, आत्माराम शर्मा, रितेश गुप्ता, समकित तलेरा, पवन नाहर, जमीलखान, शाहिद खान, सांवलिया सोलंकी, हरीश पंचाल, कादर शेख, माणकलाल जैन ने किया। स्वागत भाषण कमलेश कुवाड़ ने दिया तथा आभार रितेश गुप्ता ने व्यक्त किया। आयोजन समापन के पूर्व समस्त उपस्थित पत्रकारगणों व नवीन परिषद सदस्यों ने क्षेत्र के पूर्व विधायक रतनसिंह भाबर के निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.