थादंला के कांकरिया परिवार की कार को डंपर ने मारी टक्कर ; मासुम बच्चे की दुखद मोत ; 6 घायल

0

झाबुआ Live के लिए थादंला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट ।

धार जिले के तिरला थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदौर अहमदाबाद तिरला बाईपास पर अर्टिका कार नंबर MP 09 pm 5761 व डंपर एम पी 09एच जी 2994 की बिच हुए सडक हादसा मे एक नवजात शिशु की मृत्यु व 6 लोग घायल हुए | तिरला पुलिस व डायल 100 मौके पर पंहुची । घायलों में मनीष पिता पारसमणि जैन 40 वर्ष ,पूजा पति सिद्धार्थ काकरिया 35 वर्ष ,इंदू काकरिया, नरेंद्र काकरिया 60 ,वह दो बच्चे एक महिला व कार चालक अशोक सोनी है इस घटना में 10 माह के बालक अंश पिता सिद्धांत कांकरीया की दुखद मृत्यु हो गई। दुर्घटना ग्रस्त परिवार थांदला के वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कांकरिया के परिवार से हैं| इस दुखद समाचार से पुरे परिवार व नगर मे शोक छा गया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.