थादंला अंचल मे बारिश से किसानो के चेहरे खिले

0

बारिश ने खिलाए किसानों के चेहरें,

बिजली रही गुल ,

बी एस.एन.एल. सेंवाए ठप

झाबुआ लाईव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट

 

थांदला – बारिश की लम्बी खैंच ने अंचल मे किसानों को खासा परेशानी मे डाल रखा था परन्तु शनीवार सुबह से शुरु हुई बुंदा बांदी ने आशा एक नई किरण जगा दी ओर दोपहर तक तेज बारिश का दौर भी शुरु  हो गया । शनीवार रवीवार की दरमियानी रात मे 101एम एम बारिश हुई जिसने किसानों के चेहरे खिला दिये खेतों मे जहा एक ओर अंकुरीत हुए पौधे मुरझाने लगे थे इस बारिश ने उनमे फिर से जान डाल दी।

बारिश शुरु होने के साथ ही उसके साईड इफेक्ट होने शुरु हो गये । नगर मे एवं अंचल मे तकरिबन 20 घंटे बिजली गुल रही । जिसके परिणाम स्वरुप नगर के लगभग सभी घरों ईन्र्वटरों ने जबत्रवाब दे दिया परिणाम स्वरुपर पुरा नगर अंधकार मय हो गया।  शनीवार शाम से बंद हुई बिजली सप्लाई रविवार दोपहर 2 बजे शुरु हुई ।

हर बार की तरह इस बार भी बी.एस.एन.एल. सेवाए भी पुरी तरह ठप हो गई।  लैंडलाईन, मोबाईल फोन , बा्रडबैंड आदि सभी सेवाए बंद हो गई जिस कारण उपभोक्ताओ को खासी समस्याओं का सामना करना पडा। मोबाइल फोन एवं लैंडलाईन बंद होने लोग बिजली के गुल हो जाने पर बिजली विभाग से सम्पर्क भी नही कर पाये।

बारिा होने गा्रमीण जन बाजार नही पहुचे जिस कारण नगर के बाजार सुने नजर आये। कई  व्यापारीयों ने बारिा के चलते एवं बिजली ना होने से स्वयं ही प्रतिश्ठान बंद रख अवकाश मनाया ।IMG-20150719-WA0246

Leave A Reply

Your email address will not be published.