थांदला विधानसभा से आज आठ अभ्यर्थियों ने लिए नामांकन फार्म

May

रितेश गुप्ता, थांदला
रिटर्निंग अधिकारी थांदला अनिल भाना ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए विधानसभा क्षेत्र 194 थांदला के लिए आज प्रथम दिन नाम निर्देशन पत्र कुल आठ अभ्यर्थियों द्वारा लिए गए। अभ्यर्थियो से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य आगामी 9 नवंबर तक प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 12 नवंबर को प्रात: 11 बजे शुरू की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्रवाई 14 नवंबर को 3 बजे तक की जाएगी। निर्वाचन लडे जाने की दशा में 28 नवंबर को प्रात: 8 बजे और सायं 5 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 11 दिसंबर को संपन्न होगा। थांदला में लिए गए नामांकन में जयस से इलियास मचार, लोकतांत्रिक जनता दल से तोलसिंग नानिया, भाजपा से सुशीला प्रेम भाबर, आम आदमी रालिया टिटीया, बहुजन मुक्त पार्टी से खुमानसिंह कटारा ने दो फार्म प्राप्त किए तो वहीं बहुजन समाज पार्टी से रतनी रोशन कटारा तथा उदयसिंह मचार निर्दलीय फार्म लिए है।