थांदला-मेघनगर रोड तीन दिन रहेगा बंद…जानिए क्या है कारण

0

लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदला रोड़

थांदला रोड मेघनगर के मध्य स्थित फाटक क्रमांक 61/स्पेशल सजेली रेलवे फाटक पर ट्रैक मेंटेनेंस एवं रोड सरफेस मेंटेनेंस कार्य के चलते फाटक दिनांक 20 अप्रैल 2025 शाम 6:00 बजे से 22 अप्रैल 2025 रात्रि 12:00 बजे तक आंशिक रूप से बंद रहेगी, जिसमे वाहनों को निकालने की संभावना कम है।

इस दौरान फाटक क्रमांक 62/सी अंदर ब्रिज व फाटक क्रमांक 63/सी अंदर ब्रिज से वाहनों का आवागमन रहेगा, जिसमे फाटक क्रमांक 63/सी उमरदा रेलवे फाटक से बस आदि वाहन निकल सकेंगे, परंतु अधिक बड़े वाहन नही निकल पाएंगे वही फाटक क्रमांक 62/सी नरसिंगपुरा रेलवे फाटक से छोटे चार पहिया वाहन ही निकल पाएंगे। 

इसके अलावा पेटलावद-मेघनगर आने-जाने के लिए पेटलावद से थांदला के मध्य स्थित टोल के पास से भी मेघनगर आने के लिए रोड बना हुआ है जो कि अगराल मॉडल स्कूल के पास से निकलता है साथ ही एक अन्य मार्ग जो मेघनगर ब्रिज से नीचे उतरकर पूर्व रेलवे फाटक के पास से सजेली-तलावली होते हुए भी थांदला आ जा सकते है।

आवश्यक सूचना – सफर के दौरान परेशानी उठाने से बचने के लिए पहले मार्ग के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेवे इसके बाद ही यात्रा करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.