थांदला में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हूई प्रदेश की पहली रजिस्ट्री

0

थांदला। गत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री व्दारा सम्पदा 2.0 का शुभारंभ किया गया । जिसके अंतर्गत 22/11/2024 शुक्रवार को झाबुआ जिले के थांदला उप पंजीयक कार्यालय में सर्विस प्रोवाईडर विकास अरोरा व्दारा वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से खाडी देश में बैठे थांदला निवासी जुजर रायली ने अपने पिता फकरूददीन रायली के पक्ष में पाॅंवर ऑफ अटर्नी के दस्तावेज की रजिस्ट्री करवाई ।

 सम्पदा 2.0 के अंतर्गत वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से पंजीकृत हूआ यह पहला दस्तावेज है । जिसे खाडी देश में बैठे भारतीय नागरिक ने म.प्र. भारत में बैठे अपने पिता को रजिस्ट्री का निष्पादन किया गया है । पुरी प्रक्रिया जिला पंजीयक मण्डलोई के मार्गदर्शन में उप पंजीयक रोशनी निनामा के निर्देशन में पूर्ण की गई।

*पेपरलेस रही प्रक्रिया घर बैठे हुई रजिस्ट्री*

 वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हुई यह प्रदेश की पहली रजिस्ट्री है जिसे सात समूंदर पार बैठे व्यक्ति से भारत में बैठे व्यक्ति के नाम दस्तावेज का पंजीयन पेपर लेस प्रक्रिया के तहत करवाया गया है । पक्षकारों का सत्यापन वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आनलाईन किया गया । किसी भी पक्षकार को पंजीयन कार्यालय में आने की आवश्यकता नही पडी है ।

पक्षकारों ने प्रक्रिया की प्रशंसा एवं ज्ञापित किया आभार 

*सेवा प्रदाता एवं पक्षकरों में हर्ष*

 मेरे लिये यह गर्व का विषय है कि पिछले 23 वर्षों के लम्बें रजिस्ट्री निष्पादन के अनुभव में मेंने यह कार्य किया है जिसमें कठिनाईयाॅं भी आई लेकिन सतत समाधान ढूंढते हूए प्रदेष की पहली रजिस्ट्री जो वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हुई है मेरे व्दारा की गई है । – *विकास अरोरा सर्विस प्रोवाईडर थांदला*

 थोडी कठिनाईयाॅं आई वीडियों बनाकर अपलोड करने से लेकर वीडियों कांफ्रेसिंग में जुडकर आफिस के समय अपना वीडियों वेरिफिकेषन करवाने में हमारे सर्विस प्रोवाईडर विकास भाई ने सतत हमसे जुडकर इस कार्य का सम्पादित करवाया है । शासन का आभार । – *जुजर रायली (प्रवासी भारती कुवैत)*

 जब सम्पदा 2.0 का शुभारंभ हूआ तो मेंने सर्विस प्रोवाईडर विकास अरोरा को कहाॅं की मुझे एक रजिस्ट्री करवानी है बीना आफिस जाये यह हो सकता है क्या इस पर अरोरा ने पुरी प्रक्रिया को समझकर यह कार्य सम्पादित करवाया है । हम जैसे प्रवासी भारतीयों के लिये दस्तावेज पंजीयन की यह प्रक्रिया एक वरदान के रूप में है । म.प्र. सरकार का कार्य सराहनीय आाभार – *फखरूददीन रायली*

Leave A Reply

Your email address will not be published.