थांदला में तपस्या की बहार, 41 आराधक कर रहे तपस्या

0

थांदला । आचार्य श्री उमेशमुनिजी के सुशिष्य प्रवर्तक जिनेन्द्रमुनिजी के आज्ञानुवर्ती सुशिष्य चन्द्रेशमुनिजी, थादंला गोरव सुयशमुनिजी ठाणा-2 वर्षावास हेतु पोषध भवन स्थानक पर व साध्वी निखिलशीलाजी, दिव्यशीलाजी, प्रियशीलाजी, दीप्तिजी ठाणा-4 दौलत भवन महिला स्थानक पर विराजित हे । सन्त मंडल एवं साध्वी मंडल के सानिध्य में यहां आठ दिवसीय पर्वाधिराज पर्युषण पर्व की आराधना हर्षोल्लास के साथ की जा रही हेै । प्रतिदिन प्रातः राई प्रतिक्रमण, प्रार्थना अन्तगडदसा सूत्र का वाचन, व्याख्यान, दोपहर मे कल्पसूत्र, धार्मिक प्रतियोगिता, शाम को देवसी प्रतिक्रमण आदि आराधना सम्पन्न हो रही है । जिसमें श्रावक श्राविकाए व बच्चे उत्साहपूर्वक आराधना कर रहे हे ।

पर्यूषण पर्व मे त्याग तपस्याओं का  दौर चल रहा हे । आराधक तपस्या में रम गए हे । यहां पर तपस्याओं का ठाट लगा हुआ हे । श्री संघ अध्यक्ष जितेन्द्र घोडावत व सचिव प्रदीप गादिया ने बताया कि यहां तनीषा छाजेड ने 20 उपवास, सुनीता श्रीश्रीमाल, मेघा बांठिया, धर्मेश मोदी व  महावीर श्रीमाल ने 10-10 उपवास तथा प्रियांशी कुवाड ने 9 उपवास  एवं 33  आराधकों ने 8 व 7 उपवास के प्रत्याख्यान ग्रहण किए । वही कई आराधकों ने विभिन्न तप के प्रत्याख्यान ग्रहण किये ।

संवत्सरी महापर्व बुधवार को

श्री ललित जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष रवि लोढ़ा व सचिव संदीप शाह ने बताया कि सन्त व साध्वी मंडल  के सानिध्य में बुधवार 31 अगस्त को संवत्सरी महापर्व मनाया जायेगा । श्रावक श्राविकायए सामूहिक उपवास, पौषध, संवर आदि विविध आराधना करेगें । वही बुधवार को श्री संघ द्वारा समस्त आराधकों का बहुमान किया जायेगा । समस्त तपाराधकों की तपस्या के अनुमोदनार्थ मंगलवार को श्रीसंघ, ललित जैन नवयुवक मंडल व श्री घर्मलता जैन महिला मंडल की ओर से चौविसी का आयोजन पौषध भवन पर दोपहर 2 से 3 बजे तक किया जाएगा । वही 1 सितम्बर गुरूवार को समस्त आराधकों के सामूहिक पारणे स्थानीय महावीर भवन पर होगें ।पारणें करवाने का लाभ कमलाबाई सेठिया, राजेश कमलेश कुवाड परिवार ने लिया है इन्हीं की ओर से स्वामीवात्सल्य का लाभ भी लिया गया है ।

आराधकों की निकलेगी जयकार यात्रा

पर्यूषण पर्व पर तपाराधना करने वाले समस्त  तपाराधकों की जयकारा यात्रा स्थानीय पौषध भवन से सामूहिक पारणे के पश्चात निकलेगी । यात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई पोषध भवन पहूंचेगी जहां यात्रा का समापन होगा ।

थांदला श्रीसंध झाबुआ जायेगा

प्रवर्तक पूज्य श्री जिनेन्द्रमुनिजी व संतमंडल वर्षावास हेतु झाबुआ विराजित है उनके दर्शनार्थ थांदला श्री संघ गुरूवार को दोपहर में झाबुआ के लिये रवाना होगा । वहां श्री संघ प्रवर्तक जिनेंद्रमुनिजी व मुनिमंडल के दर्शन वन्दन कर संवत्सरी संबंधी क्षमा याचना करेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.