थांदला पुलिस द्वारा ग्राम बेडावा में चलित थाने का आयोजन किया

0

थांदला। पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्म विलोचन शुक्ल, अति.पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारीयों को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में चलित थानो का आयोजन कर आम नागरिको की समस्या का निराकरण करने हेतु निर्देशित करने पर आज दिनांक 11.11.2024 को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) थांदला रविन्द्रसिंह राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थांदला ब्रजेश कुमार मालवीय अपने अधिनस्थ बल के साथ ग्राम पंचायत बेडावा में चलित थाने का आयोजन किया गया। 

जिसमें आसपास गांवो के आम गणमान्‍य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। उक्त चलित थाने में वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त शिकायत आवेदन व लोकल शिकायत आवेदनो के आवेदक व अनावेदक पक्षो की समस्या सुनकर त्वरित निराकरण किया गया एवं दहेजदापा, भांजगडी जैसी कुप्रथाओं को छोडकर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने हेतु प्रेरित किया एवं 18 वर्ष से पहले बच्च‍ियों की शादी नही करने व 21 वर्ष से पहले लडकों की शादी नही करने की समझाइश दी गई । साथ ही चलित थाने में शादी में दारू, डीजे, दहेजदापा बंद करने की संबंध में समझाईस दी गई एवं बढते महिला संबंधित अपराधों के बारे में समझाईश दी गई एवं बढते सायबर फोर्ड के संबंध में जागरूक रहने के संबंध में बताया गया,  यातायात नियमो का पालन करने व शराब पीकर वाहन नही चलाने के संबंध में बताया गया एवं यदि कोई व्यक्त‍ि घायल अवस्था में पडा हो तो तत्काल उसको नजदीक अस्पताल भेंजने के संबंध में बताया साथ ही उक्त घायल व्यक्त‍ि को अस्पताल पहुचाने वाले व्यक्त‍ि को भारत सरकार की अच्छे नागरिक योजना के तहत 5000 रूपये की राशि से सम्मानित करने के संबंध में बताया गया एवं सुरक्षा की दृष्टी से अपने -अपने घर व गांव मोहल्लो में सीसीटीवी कैमरे लगाने के संबंध में बताया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.