थांदला के मुमुक्षु ललित भाई भंसाली करेंगे जैन भगवती दीक्षा अंगीकार, इस दिन होगी दीक्षा

0

थांदला। जैन भगवती दीक्षा अंगीकार करना कोई सरल कार्य नहीं है। पर जिसे संसार असार लगता है और जो वीर होता है, वास्तव में वही संयम पथ पर आरूढ़ होता है। धर्म नगरी पावन भूमि थांदला से पूर्व में भी कई आत्माओं ने संयम की ओर प्रस्थान किया है। जैन धर्म में यहां से आचार्य प्रवरश्री जवाहरलालजी एवं जिनशासन गौरव आचार्य प्रवरश्री उमेशमुनिजी सहित अब तक कई आत्माओं ने दीक्षा लेकर जिनशासन को दिपाया है। इसी कड़ी में थांदला से एक और नाम 50 वर्षीय मुमुक्षु ललित भाई भंसाली के रूप में जुड़ जाएगा। मुमुक्षु ललित भाई लंबे समय से श्री धर्मदास जैन स्वाध्याय संघ थांदला से जुड़कर स्वाध्यायी के रूप में अपनी अमूल्य सेवाएं दे रहे है।

मुमुक्षु की दीक्षा का आज्ञा पत्र सौंपा

नगर के धर्मनिष्ठ स्वर्गीय सुंदरलाल भंसाली के सुपुत्र मुमुक्षु ललित भाई की दीक्षा का आज्ञा पत्र सौंपने के लिए मुमुक्षु की माता श्रीमती तारा बहन भंसाली, बड़े भाई, थांदला श्रीसंघ के अध्यक्ष एवं श्री धर्मदास गण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत भंसाली, अनिल भंसाली, मुमुक्षु की धर्म सहायिका संध्या भंसाली, भाभी उषा व चंदा भंसाली, पुत्र प्रांजल भंसाली सहित परिजन व श्री संघ के श्रावक श्राविकाएं एवं जैनेत्तर बंधु सहित बड़ी संख्या में 18 मार्च को बदनावर पहुंचे। वहां विराजित आचार्य प्रवर पूज्य गुरुदेवश्री उमेशमुनिजी के सुशिष्य धर्मदास गणनायक प्रवर्तकश्री जिनेन्द्रमुनिजी, तत्वज्ञ श्री धर्मेंद्रमुनिजी आदि ठाणा 10 एवं साध्वी श्री मधुबालाजी ठाणा 6 के दर्शन, वंदन, मांगलिक, व्याख्यान आदि का लाभ लिया। बदनावर के स्थानक भवन में आयोजित धर्मसभा में प्रवर्तकश्रीजी, तत्वज्ञ श्री धर्मेंद्र मुनिजी, रविमुनिजी व साध्वी मधुबालाजी ने व्याख्यान फरमाए। इस मौके पर प्रवर्तकश्री के चरणों में मुमुक्षु की माता, बड़े भाई, भाभी, धर्म सहायिका, पुत्र, दीदी जियाजी आदि स्वजनों ने मुमुक्षु की दीक्षा का आज्ञा पत्र सौपकर दीक्षा प्रदान की सहर्ष अनुमति दी। दीक्षा आज्ञा पत्र का वाचन मुमुक्षु के पुत्र प्रांजल भंसाली ने किया। इस दौरान धर्मसभा जयकारों से गूंज उठी। दीक्षा का आज्ञा पत्र होने से थांदला श्रीसंघ ही नहीं अपितु धर्मदास गण एवं समूचे जैन समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई है। 

मुमुक्षुओं की जयकार यात्रा निकाली

थांदला श्रीसंघ के सचिव प्रदीप गादिया एवं नवयुवक मंडल अध्यक्ष रवि लोढ़ा ने बताया कि दीक्षा का आज्ञा पत्र सोपने के पूर्व लोकाशाह मांगलिक भवन से मुमुक्षु की जोरदार उत्साह को छलकाते हुए गर्मजोशी के साथ जयकार यात्रा निकाली गई। इस समय समूचा वातावरण भगवान महावीर स्वामी, आचार्यश्रीजी, प्रवर्तकश्रीजी, मुमुक्षु के जयकारों से गुंजायमान हो गया। इस अवसर पर मुमुक्षु ललित भाई ने विचार व्यक्त कर अपनी माता, बड़े भाई, भाभी, धर्म सहायिका, पुत्र- पुत्र बधू आदि स्वजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। अभा श्री धर्मदास गण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत भंसाली एवं मुमुक्षु की धर्म सहायिका संध्या भंसाली ने विचार रखे। वहीं भंसाली परिवार की बहन बेटियों एवं बहुओं ने सामूहिक स्तवन प्रस्तुत किया। थांदला श्रीसंघ के सचिव प्रदीप गादिया ने मुमुक्षु एवं परिवार का जीवन परिचय दिया। अणु समर्पित बहु मंडल बदनावर ने स्तवन प्रस्तुत किया। वर्षीतप पारणा महोत्सव के लाभार्थी प्रफुल तलेरा ने महोत्सव में थांदला पधारने का निमंत्रण दिया। बदनावर श्रीसंघ की ओर से मुमुक्षु भंसाली, माता, धर्म सहायिका आदि का बहुमान किया गया।

30 अप्रैल को थांदला में होगी दीक्षा

मुमुक्षु का आज्ञा पत्र प्राप्त होने के बाद प्रवर्तकश्री ने मुमुक्षु ललित भाई की दीक्षा अक्षय तृतीया 30 अप्रैल थांदला में करने की घोषणा की। 

प्रसंग पर ये उपस्थित थे 

इस अवसर धर्मदास गण परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री शैलेष पीपाड़ा, थांदला नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष व थांदला भाजपा मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर, थांदला श्री संघ पूर्व अध्यक्ष द्वय प्रकाश घोड़ावत, महेश व्होरा, सहसचिव अशोक तलेरा आदि पदाधिकारी सहित थांदला, झाबुआ, दाहोद, रतलाम, बड़नगर, कोद, बखतगढ़, भवानीमंडी, खिरकिया, इंदौर, महिदपुर, नागदा (धार), बड़वाह, जामली आदि श्रीसंघ के श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे। इस दिन आतिथ्य सत्कार गिरधारीलाल श्रीपाल नाहर परिवार ने लिया। प्रभावना का लाभ भंसाली परिवार थांदला एवं संघवी परिवार बदनावर ने लिया। संचालन श्रीसंघ के सचिव मनीष बोकड़िया ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.