थांदला के त्यौहार टीपीएल का हुआ भव्य समापन, आतिशबाजी के साथ हुए सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले

0

रितेश गुप्ता, थांदला

विगत 9 दिनों से चल रहा है क्रिकेट के रोमांच का 2 मई को देर रात भव्य आतिशबाजी एवं उत्साह के साथ समापन हुआ। दर्शकों से खचाखच भरे दशहरा मैदान मैं भव्य आतिशबाजी के साथ सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबला खेला गया। थांदला प्रीमियर लीग का खिताबी मुकाबला पिटोल को हराकर झाबुआ ने जीता। समापन समारोह के दौरान अतिथियों का 51 किलो की माला से समिति द्वारा स्वागत किया गया। 

उप विजेता टीम को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।

समापन अवसर पर सबसे पहला मुकाबला जूनियर टीम के बीच खेला गया जिसमें सेवन स्टार टीम ने टार्जन क्लब को हराकर मुकाबले मैं जीत हासिल की । जिसके उपरांत दो सेमीफाइनल खेले गए जिसमे पहला सावन क्लब एवं पिटोल के बीच खेला गया , जिसमें पिटोल ने 58 रनों से जीत हासिल की , तो वही थांदला की एक और टीम आदिवासी क्लब को झाबुआ ने हराकर फाइनल में प्रवेश किया। तीसरे स्थान के लिए सवान क्लब एवं आदिवासी क्लब थांदला के बीच भिड़ंत हुई जिसमें आदिवासी क्लब विजयि हुआ। 

तीसरे स्थान पर रही टीम को भी पुरस्कार दिए गए।

झाबुआ और पिटोल के बीच हुआ फाइनल

थांदला प्रीमियर लीग 2022 का फाइनल झाबुआ एवं पिटोल के बीच खेला गया । मैच शुरू होने के पहले मैदान में जमकर आतिशबाजी की गई तथा उसके पश्चात सभी उपस्थित जनों ने खड़े होकर राष्ट्रगान किया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6ओवर में पिटोल ने 90 रनों का लक्ष्य झाबुआ का दिया जिसे झाबुआ ने 10 बोले शेष रहते 5 विकेट से टूर्नामेंट को जीत लिया।  विजेता टीमों को अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाबर, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर , किशोर पडियार ,गुडा ठाकुर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनीता पवार, राजू धानक, नगर मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय, भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री प्रांजल भंसाली, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रशांत पालरेचा सहित उपस्थित अतिथियों द्वारा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।  फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच वाहिद एवं मैन ऑफ द सीरीज पिटोल के अमन को दिया गया । अवसर पर आयोजक टीम के सदस्य समर्थ गोलू उपाध्याय, आशीष उपाध्याय ,प्रशांत उपाध्याय, गौरव लोढ़ा, रितेश गुप्ता, विजय मिस्त्री, अतुल चौहान ,आशीष गौड़, देवेंद्र चौहान, संदेश पंचाल, भावेश कारीगर, लाला वर्मा, अजय सेठिया, राकेश राठोड़, अनिमेष मिस्री सहित सदस्यों को अतिथियों द्वारा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम का संचालन गौरव लोढ़ा , विनोद डाबी , राजू भट्ट द्वारा एवम आभार गोलू उपाध्याय द्वारा किया गया ।

प्रथम रही जूनीयर टीम को भी पुरस्कृत किया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.