त्योहारिया हाट बाजार में उमड़ा जनसैलाब, जमकर हुई खरीदी-बिक्री, देर शाम बरसे मेघा

0

रितेश गुप्ता थांदला

थांदला प्रमुख त्योहार राखी के पहले त्यौहारया हाट पर नगर में जमकर भीड़ उमड़ी। नगर के सभी चौराहे व प्रमुख बाजार खचाखच नजर आए। परंतु देर शाम हुई तेज बारिश मैं पूरा बाजार खाली करवा दिया। कोरोना के दौर में बड़े लंबे समय के बाद बाजार में इतनी रौनक नजर आई । किराना एवं कपड़ा व्यापारियों के अनुसार राखी को लेकर अच्छा व्यापार होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि बाजार में उमड़ी भीड़ मैं किसी प्रकार की कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए व्यापारी दिखे ना उमड़ी भीड़। उमरे लोग बड़ी संख्या में भीड़ करते नजर आए। ऐसे मौके पर प्रशासन की ओर से भी कोई भी सतर्कता नहीं बरती गई नाही कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए कोई प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मुस्तैद रहा।

देर शाम हुई तेज बारिश

लंबे समय से उमस एवं गर्मी से परेशान लोगों को मंगलवार शाम हुई बारिश ने राहत दिलाई। बारिश के पूर्व बादलों से घिरा नगर में दोपहर 3:00 बजे ही शाम 7:00 बजे का नजारा बना दिया। जिसके बाद नगर में तेज बारिश हुई।
बीते 15 दिनों में नगर में तेज बारिश नहीं हुई थी जिसके कारण उमस एवं गर्मी बढ़ चुकी थी। वहीं तेज बारिश न होने से किसान भी परेशान थे। निश्चित मंगलवार हुई तेज बारिश से किसानों ने भी राहत की सांस ली होगी। परंतु हॉट में बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़ को इस बारिश में तितर-बितर कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.