तेज बारिश से कई घरों- दुकानो मे घुसा पानी रात भर परेशान रहे नागरिक

0

 झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट

बारिश ने नगर के एमजी रोड के दो छोरो पर जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। कारण मात्र एक निकासी का अभाव | निकासी न हो पाने के कारण एक रितुराज कालोनी के मकानो एवं दुकानो मे पानी घुस गया तो दूसरी ओर बावडी मंदिर, अष्ट हनुमान मंदिर, काम्पलेक्स एवं सामने की दुकानो मे भी पानी घुस गया ओर वजह दोनो जगह एक समान निकासी के उचित प्रबंध का अभाव है। रितुराज कालोनी के घरो मे पानी इस कदर घुस गया की घर के बर्तन तैर का बाहर आ गये| फ्रिज, कूलर, जलमग्न हो गए। रहवासी बर्तन से जैसे तेसे पानी को बाहर निकालने का प्रयास करते रहे | नासिर मो. शैख, सद्दाम शैख, संतोष पंचाल, अकील शैख के मकानो एवं दुकाने जलमग्न हो गए। रहवासियों का कहना कि पीछे से कालोनी का पानी निकलने कोई रास्ता न होने से ये हमारे घरो एवं खाली प्लाट से बाहर आता है | ऐसे बहते पानी के घरो में घुसने के कारण जहरीले जीवों एवं करंट फैलने का भय बना रहता है | घर के बच्चो से लेकर बूढ़ो तक ने पानी को बाहर निकालने का भरकस प्रयास किया पर शायद पुरी रात प्रयास के बाद भी पानी निकल पाना मुश्किल नजर आता। अब रात को सोने एवं सुबह खाना बनाने के लिए भी साधन नहीं है सब कुछ जलमग्न हो गया है |सभी ने हर बार बारिश मे होने वाली इस समस्या के निजात के जल निकासी कि व्यवस्था की मांग की है | वही एमजी रोड का दुसरा हिस्सा भी इन्ही कारणो के चलते जलमग्न हो गया |यहा नवापाडा से आने वाले तेज बहाव की निकासी न होने से हर बार ऐसे ही हालात बन जाते है जिसमे दुकान संचालको को भारी नुकसान उठाना पडता है| मछली बाजार के समीप बह रहे नाले को पूरी तरह ढक दिये जाने से एवं जल निकासी के अभाव के चलते आबकारी आफिस की समीप की दुकानो मे भी बारिश का पानी घुल गया।रहवासीयो का कहना है नाले को पुरी तरह से पेक कर दिया है एवं बारिश के मद्देनजर किसी प्रकार की व्यवस्था न किये जाने पानी यही जमा हो गया व घरो एवं दुकानो मे घुसा गया | अनाज व्यापारी अजय सेठीया ने बताया कि दुकान मे रखा सारा अनाज पानी भर जाने से गिला हो गया, देर रात पानी बाहर करने के कडी मशक्कत करनी पडी|

Leave A Reply

Your email address will not be published.