तेज गति से आ रही बाइक ने चार बच्चों को मारी टक्कर, एक की मौत

0

लवनेश गिरी गोस्वामी, थांदला रोड

 थांदला रोड नौगांवा में थांदला-मेघनगर मुख्य मार्ग पर तेज गति से आ रही बाइक ने चार बच्चों को टक्कर मार दी। जिससे एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार घटना बुधवार रात्रि करीब 8:00 बजे की है। सभी बच्चे पास के फलिये में से बर्थडे पार्टी से अपने घर जा रहे थे तभी थांदला की ओर से रॉन्ग साइड से आ रहे बाईक सवार ने बच्चों को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमे एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई वही अन्य तीन जिसमे एक लड़का व दो लड़किया है को गंभीर चोंटे आई है, जिनका इलाज के के शाह हॉस्पिटल थांदला में जारी है। मृतक बच्ची भाजपा कार्यकर्ता ज्ञानी भाभोर की पुत्री उर्वशी पिता ज्ञानी भाभोर उम्र करीब 08 वर्ष व घायल आकांशा पिता ज्ञानी भाभोर उम्र करीब 12वर्ष, रोनक पिता कालिया मावी उम्र करीब 08 वर्ष व कबीर पिता कालिया मावी उम्र 06 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस द्वारा बाइक सवार को पकड़ कर उसे भी चोंट होने से इलाज के लिए भेज दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार बाइक सवार नशे की हालत में था और गलत दिशा की ओर से तेजगति से बाइक चलाकर लाया और बच्चों को टक्कर मार दी, दुर्घटना की चपेट में आये बच्चो के साथ ओर भी बच्चे थे परंतु वह बच गए नही तो बड़ी घटना घटीत हो सकती थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.