तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का भव्य समापन, विद्यार्थियों को  विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं मेडल दिए

0

थांदला। संस्कार पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेल उत्सव आयोजित किया गया। आयोजन की शुरुआत पहले दिन सरस्वती पूजा के साथ हुई। खेल उत्सव में सभी कक्षा वर्गों के लिए खो-खो, शतरंज, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, बलून-बैलेंस, सिटी बम जैसी अनेक रोचक प्रतियोगिताएं क्रीडा शिक्षक जिगर हाड़ी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हुई। 

समस्त प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की तकनीक, टीमवर्क, उम्दा तालमेल, प्रतिस्पर्धात्मक भावना, खेल भावना, और अनुशासन भावना देखने को मिली। उत्साह और ऊर्जा से लबरेज भव्य समापन समारोह में प्राचार्य ललित कांकरिया ने समस्त विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं मेडल प्रदान किये। उन्होंने खिलाड़ियों के उत्साह परिश्रम और खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि जीत और हार खेल का स्वाभाविक हिस्सा है परंतु सच्ची जीत उस खिलाड़ी की होती है जो मैदान पर पूरी लगन और निष्ठा से प्रयास करे और हर अनुभव से सीख ले।ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता और अनुशासन की भावना का विकास करते हैं। 29 नवंबर को विद्यालय में बाल मेले का आयोजन भी किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.