थांदला। संस्कार पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेल उत्सव आयोजित किया गया। आयोजन की शुरुआत पहले दिन सरस्वती पूजा के साथ हुई। खेल उत्सव में सभी कक्षा वर्गों के लिए खो-खो, शतरंज, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, बलून-बैलेंस, सिटी बम जैसी अनेक रोचक प्रतियोगिताएं क्रीडा शिक्षक जिगर हाड़ी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हुई।
