तिरंगा व धर्म ध्वजा लिए निकली भूजरिया पर्व की शोभायात्रा

0

रितेश गुप्ता, थांदला

स्थानीय गवली समाज थांदला के अपने पारंपारिक भुंजरिया और वह पर निकाले जाने वाली परंपरागत शोभायात्रा तिरंगा एवं धर्म ध्वजा लिए हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। पर्व की शुरुआत नागपंचमी के दिन से की जाती है इस दिन भुंजरिया बोई जाती है तथा राखी के दूसरे दिन समाज जनों द्वारा अपने-अपने घर पर भुंजरियां की राखी बांधकर, खीर पूरी मिठाइयों से भोग लगाकर पूजा की जाती है। सभी समाजन भुंजरिया को सांवलिया सेठ मंदिर पर एकत्रित कर बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ विसर्जन करते हैं। शोभा यात्रा में बैंड बाजे ढोल और बग्गी में अपने आराध्य भगवान श्री कृष्ण की झांकी सजाकर , भुंजरिया रख कर मनाया गया। गवली समाज जनों द्वारा शोभायात्रा में तिरंगा लहराते हुए, व धर्म ध्वजा के साथ अपनी पारंपरिक वेशभूषा धोती कुर्ता और साफा में एक रंग के कुर्ते एवं एक रंग के साफा बांधे गए , साथ ही महिलाओं द्वारा एक जैसे परिधान और बालिका वर्ग द्वारा एक जैसे कलर में कपड़े पहने जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। भुंजरिया पर्व की शोभा यात्रा स्थानीय सांवलिया सेठ मंदिर से प्रारंभ होकर अंबे मां मंदिर चौराहा, जवाहर मार्ग आजाद चौक, पीपली चौराहा , कुमार वाडा, गांधी चौक, पुराना पोस्ट ऑफिस चौराहा होते हुए पद्मावती नदी के घोड़ाकुंड घाट पर पहुंची, जहां समाज जनों द्वारा भुंजरिया विसर्जन करते हुए अच्छी वर्षा , फसल का उत्पादन हो, व्यापार अच्छा चलता रहे सभी लोग स्वस्थ रहें सुखी रहें निरोगी रहें विश्व की महामारी कोरोना से सभी को मुक्ति मिले एवं विश्व शांति हेतु कामना की गई।
सभी समाजनो ने सांवलिया सेठ मंदिर पर प्रभु के चरणों में भुंजरिया अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही समाज जनों ने एक दूसरे से गले मिलकर पर्व की शुभकामनाएं दी ।बच्चों ने वरिष्ठ जनों से पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। महिलाओं ने एक दूसरों को बधाइयां दी। भुंजरिया पर्व के इस शोभा यात्रा में नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, संजय भाबर, गवली समाज के मुखिया ननुभाई पटेल, भेरूलाल मेहते ,मांगीलाल मेहते ,मोहन राठौर, मुन्ना पहलवान, बाबूलाल मेहते, पन्नालाल ररा, फकीरा मेहते, सांवलिया सेठ मंदिर निजी ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्नू मोरिया, भरतबृजवासी, विष्णु बृजवासी प्रकाश ररा, हितेश मेहते, मुकेश मोरिया ,भगवती बृजवासी ,दिनेश मोरिया ,पप्पू पटेल, संजय रारा, पवन पटेल, सचिन पटेल, शेखर पटेल, विकास मेहते, शुभम ररा, गौरव मेहते ,मुकेश दुबेला ,गोलू ररा ,पिंटू मेहते ,सहित बड़ी संख्या में गवली समाजनो ने सहभागिता की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.