तहसील न्यायालय में सैकड़ों प्रवास मजदूरों को खाद्य सामग्री, फल-बिस्किट किए वितरित

0

रितेश गुप्ता,थांदला
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ एमके शर्मा के निर्देशन में 19 मई को तहसील न्यायालय थांदला द्वारा गुजरात राज्य से प्रवासी मजदूरों को आवश्यक सुविधा पीने का स्वच्छ पानी एवं फल तथा खाद्य सामग्री आदि वितरित किये जाने के लिये विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में तहसील विधिक सेवा समिति थांदला के अध्यक्ष जय पाटीदार एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ऋतुश्री गुप्ता द्वारा उक्त गुजरात से मध्यप्रदेश के कई जिलों से आने-जाने वाले लगभग 90-100 प्रवासी मजदूरों को पहले उनके हाथों को सैनेटाईज करवाया गया तथा उसके उपरान्त स्वच्छ शीतल जल एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई तथा नाश्ते में चना, परमल, केले, बिस्किट आदि वितरित किए।वहीं ऐसी महिलाएं जिनके साथ कम उम्र के बच्चे थे उन्हें ओआरएस के घोल के पैकेट पीने के लिये वितरित किए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एमएस गवली और अन्य पुलिस अधिकारी एवं नायब तहसीलदार ललीता गडरिया एवं न्यायिक कर्मचारीगण रत्नराज जैन, दुर्गेश वसुनिया, संजय पाठक ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया। प्रशासन के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को उनके गन्तव्य स्थान की ओर बसों एवं निजी वाहनों से प्रस्थान करवाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.