तलावली में 11 अलग-अलग स्थानों पर 50,000 से अधिक की नकदी, एवं 2 किलो चांदी पर बदमाशों ने किया हाथ साफ

0

रितेश गुप्ता, थांदला

थांदला नगर के समीपस्थ ग्राम तलावली में गुरुवार को 11 अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदात अंजाम दिया था। घटना के 3 दिन बीत जाने के बावजूद भी अब तक पुलिस को किसी प्रकार का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। थाना थांदला से प्राप्त जानकारी अनुसार मामले की अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है जिन ग्रामीणों के घरों में चोरी हुई थी उनके द्वारा आवेदन दिया गया था, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है परंतु अभी तक मामले में किसी प्रकार की कोई सफलता नहीं मिली है। ज्ञात हो गुरुवार रात्रि में ग्राम तलावली के तीन से चार अलग-अलग फलियों में बदमाशों ने 11 अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। गांव में कहीं पर शादी समारोह में व्यस्त लोगों के यहां पर तो कहीं कूलर की आवाज का फायदा उठाकर बदमाशों ने चोरी की। वारदात करते हुए बदमाशों ने मकानों में सेंध लगाकर तो कहीं अलमारियों में रखे पेटियां खोलकर, तो कुछ करो से बच्चों के हाथ में पहने हुए कड़े निकालकर घटना को अंजाम दिया।

ग्रामीण जनों ने दिया आवेदन के अनुसार रात्रि में करीब 11:30 बजे बदमाश भोपाल सिंह के घर पर मुख्य दरवाजे से अंदर घुसे, कूलर की आवाज में चोरों का घर के अंदर घुसने का पता नहीं चल पाया, जब भोपाल सिंह की मां पानी पीने के लिए उठी तब चोर भाग निकले वह अंधेरा की वजह से उन्हें पकड़ नहीं पाए। पुलिस ने बताया कि राहुल आपल्या निवासी भोपाल सिंह पिता राजेंद्र सिंह के यहां ₹6500, विद्या फलिया के गुड्डा पिता उंजा भूरिया के यहां ₹10000 एवं 1 किलो चांदी, साथ ही दा बढ़िया फलिया के अकलीया पिता धनजी के यहां ₹5000 लालचंद जोगणिया के यहां 500 ग्राम चांदी शांति आ पिता बाबू भूरिया के घर से पेटी , इसमें नगदी व चांदी रखी हुई थी। मालपुरिया के तुलसी राम पिता लक्ष्मण की किराना दुकान से गला 100 ग्राम चांदी का कड़ा, तान सिंह पिता पेमा भूरिया के ₹8000 व चांदी, जोसिंह पिता मंगला भूरिया के घर से ₹2000 व चांदी की 4 बिचुड़िया, रेवसीह पिता बाबू भूरिया के यहां से ₹6000 ,चांदी की चेन , प्रकाश पिता रुमाल भाबर के यहां से ₹15000 व 500 ग्राम चांदी, रुमाल पिता रुमाल भाबर के घर से भी चोरी हुई है परंतु क्या सामान चोरी हुआ है अभी इस बारे में पता नहीं लग पाया।

ग्रामीण जनों ने थाना प्रभारी अनिल बामणिया को आवेदन देकर बदमाशों को शीघ्र अति शीघ्र पकड़ने हेतु मांग करी है, साथ ही गांव में गश्ती बढ़ाने हेतु भी मांग की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.