रितेश गुप्ता, थांदला
थांदला पेटलावद मार्ग पर ग्राम सेमल पाड़ा के समीप मिनी ट्रक (आयशर) एवं बाइक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि शाम तकरीबन 7:00 बजे के आसपास थांदला पेटलावद मार्ग पर ग्राम सेमल पाड़ा के समीप बाइक और मिनी ट्रक क्रमांक जी जे 12 बी वाय 9888 की जबरदस्त भिड़ंत हुई। भिड़ंत के बाद बाइक बहुत दूर तक घिसकर गई जिसके दौरान बाइक का पेट्रोल टैंक खुल गया और उसमें से निकले पेट्रोल से पूरी बाइक जलकर खाक हो गई।

हादसे के दौरान युवक दीवान पिदिया सिंगाड उम्र 23 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल रायचंद वरसिंह गरवाल गंभीर घायल हो गया। दोनो ग्राम पंचपिपलिया के रहने वाले है। हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर उपस्थित हो गए उनमें से ग्रामीणों ने 108 पर वह पुलिस थांदला को सूचना दी। सिविल हॉस्पिटल थाना में दीवानों को मृत घोषित किया गया एवं रायचंद का प्राथमिक उपचार कर झाबुआ रेफर किया गया।

