ट्रक ऑपरेटर्स ने किया विरोध, 14 सूत्री मांगों को लेकर नायब तहसील को सौंपा ज्ञापन

0

रितेश गुप्ता, थांदला
ट्रक मालिकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। नगर के ट्रक संचालकों द्वारा ऑल इंडिया ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले स्थानीय तहसील प्रांगण पहुंच अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार की अनुपस्थीति में नायब तहसीलदार को सडक़ परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखी समस्याओं की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए एसोसिएशन ने बताया कि इन समस्याओं का निदान राष्ट्रहित में आवश्यक है। एसोसिएशन द्वारा रखी गई 14 मागों में प्रमुख मांग ओवरलोड वाहनों को पूर्णत: प्रतिबंधित करना, डीजल को जीएसटी दायरे में लिया जाना, आरटीओ पुलिस द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचारों पर नियंत्रण, रोड टैक्स या टोल टैक्स में से एक टैक्स वसूला जाए, समेत 14 सूत्री मांगों को मंत्रालय तक पंहुचाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। अवसर पर ट्रक संचालक कृष्णकांत सोलंकी, बाबूलाल धमानिया, प्रकाश बोथरा, किशोर पडियार, दिनेश सोलंकी, अभय कुमार बावरिया, रवि भटेवरा, इदरीस शेख, जितेन्द राठौड़ समेत नगर के 25 से अधिक ट्रक संचालकों द्वारा स्थानीय सुतरेटी चौराहे से रेली के रुप में तहसील प्रांगण पंहुच कर ज्ञापन सौंपा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.