जैनाचार्य उमेशमुनिजी की पुण्य स्मृति में अणु पब्लिक स्कूल पर हुआ निःशुल्क न्यूरो थैरेपी कैम्प

0

रितेश गुप्ता@थान्दला
जैनाचार्य उमेशमुनिजी की पुण्य स्मृति में अणु पब्लिक स्कूल पर आचार्य श्री उमेशमुनि अणु जैन पारमार्थिक ट्रस्ट के द्वारा भोपाल के न्यूरो थैरेपी विशेषज्ञ भरत जोशी के मार्गदर्शन में विभिन्न बीमारियों के निदान के लिए न्यूरो थैरेपी का निःशुल्क मेगा केम्प आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए ट्रस्ट के संचालक श्रेणिक गादिया, माणक लोढ़ा व पुनमवनन्द गादिया ने बताया कि शिविर में रतलाम के न्यूरो थेरेपिस्ट महेश चौहान, सेंधवा के मनोज गिनारे, महेश्वर के रूपसिंह निगम, इंदौर के राहुल चौहान व भरत गोयल व बड़वानी के राकेश ने अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए 100 मरीजों को राहत प्रदान की। संचालक प्रदीप गादिया, अरुण गादिया ने बताया कि न्यूरो थेरेपी योग प्राणायाम के समान ड्रग लेस थेरेपी है जिसमें किसी भी बीमारी को बिना दवाई के खास तरीको से ग्रन्थियों को उकसाकर शरीर के रक्त संचार, हार्मोन्स, एन्जाइम व विटामिन की गड़बड़ियों को ठीक किया जाता है। जिससे लकवा, गठिया, सर्वाइकल, कमर दर्द, स्लिप डिस्क, डायबिटीज, थाइराइड, डिप्रेशन, शरीर की गांठे, स्त्री रोग, मिर्गी, मंद बुद्धि, गैस, अस्थमा, चिकनगुनिया सहित अनेक घातक और पुरानी बीमारियों से रोगी को राहत मिल जाती है। शिविर आयोजक ने बताया कि शिविर सफलता व मरीजों में लाभकारी परिणाम को देखते हुए इसकी निरंतरता के प्रयास किये जाएंगे। शिविर में समरथमल तलेरा, महेश व्होरा, प्रकाशचंद्र घोड़ावत, शैलेन्द्र वैद्य, पवन नाहर, राजेश चोपड़ा, भरत भन्साली, कुलदीप झाला, इंदर रुनवाल, ने भी सहयोग प्रदान किया।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.