लवनेश गिरी गोस्वामी, थांदला रोड़
झाबुआ जिले के नौगांवा गांव के आमली फलिया एवं गांव महुडा शिवगढ़ के निवासी दो आर्मी जवानो ने आज गणतंत्र दिवस की दिल्ली में आयोजित परेड मे अपना करतब दिखाया।

मुख्य अतिथि के रूप मे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही अन्य अतिथियों के सामने हुई बाईक राइडर परेड में सम्मिलित होकर यह करतब किया। प्राप्त जानकारी अनुसार वर्ष 2016 से आर्मी के सिग्नल क्रॉप में पदस्थ सूरज पिता मानसिंह झणीया निवासी नौगांवा, आमली फलिया जो कि जम्मू कश्मीर के अखनूर जिले में और निलेश पिता रणछोड़ नलवाया निवासी महूडा, शिवगढ़ तहसील मेघनगर जिला झाबुआ मध्यप्रदेश जो कि जम्मू कश्मीर के राजोरी जिले में पदस्थ है का चयन नई दिल्ली में बाइक पर होने वाली परेड के लिये हुआ जिसमे उनकी द डेयर डेविल्स टीम ने मुख्य अतिथि इंडोनेशिया राष्ट्रपति व भारत के प्रधानमंत्री के समक्ष परेड की।
