जांबाज शहीद सैनिकों को मीडिया कर्मियों ने श्रद्धांजलि

0

रितेश गुप्ता, थांदला

थांदला-पुलवामा हमले की बरसी पर थांदला पत्रकार गण द्वारा नगर के ह्दय स्थल ऐतिहासिक आजाद चौक पर शहीद सैनिको श्रद्धांजलि देने हेतु सभा का आयोजन किया गया । श्रद्धांजलि सभा में नगर के नागरिको, जनप्रतिनिधि गण पत्रकार गण सर्वप्रथम कैंडल जलाकर मां भारती का आव्हान कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम को सम्बोधीत करते हुए समाजसेवी ओम प्रकाश भट्ट ने कहा कि एक कृतज्ञ राष्ट्र अपने बहादुर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है हमारे क्षेत्र के युवा पिढ़ी को देश प्रेम के जज्बे को जाग्रत कर सेना में भर्ती हेतु प्रेरित करना आवष्यक होगा ,नगर की विभीन्न शैक्षणिक संस्थानों के स्कूली बच्चो के साथ श्रद्धांजली कार्यक्रम मे सम्मीलित होना था जिसमें बच्चों में भी देष प्रेम का भाव आये व देष सेवा के लिये वे भी आगे आये। कार्यक्रम में नगर के प्रथम नागरिक नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने कहा कि 14 फरवरी 2019 का वह काला दिन जब अपने जवानों की शहादत पर पूरे देश की आंखों में आंसू थे दोपहर के 3ः30 बज रहे थे, जब आतंकियों ने वीर जवानों के काफिले पर हमला कर दिया था इसमें देश के 40 जवानों ने अपनी शहादत दी थी आज 1 वर्ष हो गया है इस दुखद घटना को लेकिन आज भी दिलों में पुलवामा हमला का दर्द मौजूद है ओर तक तक रहेगा जब तक सर्जीकल स्ट्राईक जैसे मुहं तोड़ जवाब देकर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देषो का विष्व के नक्षे से नामो निषान न मिट जाये। जिस कार्यकम में नगर परिषद उपाध्यक्ष मनीष बघेल ने श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने भाव व्यक्त किये। कार्यक्रम में पूर्व जियोस सदस्य समाजसेवी जितेंद्र घोड़ावत ने कहा कि देश के जांबाज वीर सैनिक भाइयों को नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं सही मायने में सच्ची श्रद्धांजलि उसी दिन होगी जिस दिन इस देश से आतंकवाद रूपी राक्षस का सर्वनाश होगा। कवि एवं गीतकार भाई सरफराज ने अपनी कविता के माध्यम से गद्दारों को ललकारा वह देश में शांति अमन बहाल हो व आतंकवादियों का पूरी तरह सफाया हो। कार्यक्रम को पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष अशोक अरोरा, युवा पार्शद समर्थ उपाध्याय ,संजय भाबर, जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक पारसिंग मुंनिया एवं नितिन डामोर ने सम्बोधीत किया। श्रद्धांजली कार्यक्रम में डॉ. मनीष दुबे,अनिल भंसाली, मयूर तलेरा, कृष्ण कांत सोलंकी
,चंदू प्रेमी, सुधीर शर्मा, रितेश गुप्ता, मनोज उपाध्याय, आत्माराम शर्मा, राजेश डामोर, समकित तलेरा, अविनाश गिरी, पवन नाहर,जावेद खान, कमलेश तलेरा, राजू धानक,कादर शेख, मनीष अहिरवार,माणकलाल जैन, कमलेश कुवाड़ ,राकेश सोनी ,पारस तलेरा,भूषण भट्ट ,रज्जाक खान ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए पश्चात सभी ने राष्ट्रगान का गायन किया गया । कार्यक्रम का संचालन पत्रकार राजेश वैद्य द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.