जल -जंगल -जमीन संरक्षण अधिकारों को लेकर बैठक हुई सम्पन्न

0

 रितेश गुप्ता@थांदला

जनजातीय क्षेत्रों व पांचवी अनुसूचियों वाले क्षेत्रों में लागु पेसा कानून व वन अधिकारों को लेकर लोगो में जागरूकता लाने के लिए लगातार जनजाति विकास मंच क्षेत्र में सक्रीय है। वही आज तमाम जानकारी जल संरक्षण, वन अधिकार से सम्बंधित जानकारियों को गांव में स्थित जन समूहों तक अधिक से अधिक कैसे पहुंचे और गांव के विकास में सहभागी बने इस ओर निर्णय आज स्थानीय स्वयंभू माता मंदिर पर हुई बैठक में लिया गया। साथ ही इस ओर एक वृहद कार्यशाला का आयोजन 30 जून को किया जाना है जिसमे अखिल भारतीय अधिकारी गिरीश कुबेर का मार्गदर्शन प्राप्त होगा l आज की बैठक जनजाति विकास मंच के विभाग संगठन मंत्री कैलाश अमलियार द्वारा ली गई तथा सभी चयनित गांव की प्रतिनिधि मण्डल की बैठक सम्प्पन हुई l उक्त जानकारी जनजाति विकास मंच के कार्यकर्त्ता संजय भाबर द्वारा दी गई l

Leave A Reply

Your email address will not be published.