जनता एक्सप्रेस ट्रेन फिर से शुरू करने व देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन का समय तब्दील करने के लिए डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

0

रितेश गुप्ता@थांदला

भारतीय गोरक्षा वाहिनी जिला झाबुआ द्वारा व गुजराती बलाई समाज के राष्ट्रीय सह सचिव गोरक्षा जिलाध्यक्ष राजू धानक ने नेतृत्व में जनता की समस्याओं के दृष्टिगत रतलाम रेल मंडल अधिकारी से मुलाकात कर ग्रामीणों की समस्या से अवगत करवाते हुए कहा कि रतलाम, बामनिया, थान्दला की सीमा पर राजस्थान कुशलगढ़ के हजारों लोगों का बीमारी हेतु आना-जाना गुजरात के बड़ौदा शहर से लगा रहता है। वहीं गुजरात व अन्य शहरों की ओर सुगमता से पहुंचने के लिए रेल मार्ग सबसे सस्ता है व इससे समय की भी बचत होती है। फिरोजपुर से मुंबई जनता एक्सप्रेस पिछले दो वर्ष से बंद होने से यात्रियों को कई असुविधाओं कासामना करना पड़ रहा है एवं वे प्राइवेट वाहन से जाते हैं तो उन्हें काफी महंगा पड़ता है। यह कि जनता एक्सप्रेस ट्रेन का समय रतलाम से प्रात: 5.30 बजे चलकर बामनिया 6,40 व थांदला रोड़ लगभग 7 बजे मेघनगर 7.20 दाहोद 8बजे एवं बड़ौदा लगभग 11 बजे पहुंच जाती है एवं वापसी में भी बड़ौदा से लगभग 4 बजे मिलती है जिससे रतलाम से दाहोद के बीच से आने.जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए फिरोजपुर से मुंबई जनता एक्सप्रेस को पुन: प्रारंभ करने की मांग की।

देहरादून ट्रेन के टाइम टेबल में तब्दीली की मांग

इसी प्रकार देहरादून से मुंबई से चलने वाली देहरादून एक्सप्रेस का समय भी बदलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कारण कि रतलाम हेतु तो प्रात: 10 बजे देहरादून एकसप्रेस मिलता है परंतु रतलाम से वापस बामनियाए थांदलाए मेघनगर हेतु कोई गाड़ी नही है कारण कि दोपहर 2.30 बजे जो देहरादून एक्सप्रेस चल रही थी उसका समय वहीं समय पर किया जाये ए अभी वर्तमान में समय बदल जाने से वह प्रात: 9.15 बजे रतलाम से आती है रतलाम से 8 बजे उज्जैन मेमू आती है इसके बाद कोई साधन नहीं रतलाम आने से इस कारण रतलाम जाने.आने वाले यात्रियों को रतलाम से बामनियाए थांदलाए मेघनगर आने का कोई साधन नही है । उक्त दोनों गाडिय़ों की सुविधा पुन: प्रदान करने का ज्ञापन दिया इस अवसर पर लॉर्ड बुद्धा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल सूर्यवंशी जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू अग्रवाल अटल सामाजिक सेवा संस्थान की प्रदेश सचिव कुमारी मयूरी धानक भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मधु पटेल समाज के वरिष्ठ हमीद खान ठेकेदार महिपाल प्रभु सोलंकी रतलाम गोरक्षा पदाधिकारी नीरज वर्मा दीपक मेहता दीपक तासी विजय भाई बिट्टू करण आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.