छुट्टियों के बाद शुरू हुआ अणु पब्लिक स्कूल का नया सत्र

थांदला। पूरे प्रदेश में नया शिक्षण सत्र शुरू हो गया, इस मौके पर अणु पब्लिक स्कूल में बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर खास तरीके से हुआ। सत्र् का प्रारंभ मॉ सरस्वती को माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया एवं विद्यार्थियों के स्वागत के लिए स्कूलों में पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी।

स्कूलों में रंगोली, बच्चों के लिए माय फस्ट डे ऑफ स्कूल का सेल्फी पाईंट जैसी कई आकर्षक चीजों की व्यवस्था भी बनाई गई। पहले दिन उत्सव जैसा माहौल रहा एवं विद्यार्थियों में भी स्कूल आने का उत्साह नजर आया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को प्रेरक भाषण भी दिए। विद्यालय प्रमुख प्रदीप गादिया एवं प्राचार्य प्रमोद नायर ने भी बच्चों को नवीन सत्र् के प्रथम दिन की शुभकामनाएँ देते हुए अपनी पढ़ाई पर एवं अन्य गतिविधियों में अपनी रुची बढ़ाने की कामना की।

 

Comments are closed.