छात्रावास-आश्रम का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से करें : गणेश भाभर 

0

थांदला। जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त गणेश भाभर द्वारा छात्रावास, आश्रम के अधीक्षक-अधीक्षिकाओं की समीक्षा बैठक खंड शिक्षा कार्यालय थान्दला एवं प्रशिक्षण केन्द्र-झाबुआ में ली गई। 

भाभर द्वारा छात्रवास और आश्रम में उपलब्ध सामग्री, संसाधन व स्वीकृत निमार्ण, मरम्मत कार्याे की प्रत्येक छात्रावास व आश्रम की समीक्षा कीी। समीक्षा उपरान्त अधीक्षको को निर्देश दिए कि सभी छात्रावास-आश्रम में प्रवेशित विद्यार्थियों को सभी आवश्यक संसाधन, सामग्री उपलब्ध करावे, गुणवत्तायुक्त भोजन-नाश्ता प्रतिदिन समय पर देना सुनिश्चित  करें। साथ ही शुद्ध पेयजल हेतु आरओ क्रियाशील स्थिति में रखे, शौचालय व स्नानागार में रनिग वाटर की उपलब्धता सुनिश्चित करे, खराब मोटर, नल, टोटी आदि दुरूस्त करावे तथा आवश्यक मरम्मत कार्य अपनी देखरेख में गुणवतायुक्त सम्बधित निमार्ण ऐजन्सी से कराए। विभाग व सर्वशिक्षा अभियान के नियुक्त सबइंजीनियरो कोे निमार्ण और मरम्मत कार्यो की सतत् मॅानिटरिंग कर गुणवत्तायुक्त कार्य करवाने के निर्देश दिये।

अधीक्षको को प्रतिदिन 2-2 घण्टे सुबहशाम अध्यापन करवाने, छात्रावास आश्रम में ही अधीक्षको को निवास करने, नियमित योग व खेल गतिविधि करवाने, परिसर, कक्ष व शौचालय की साफ सफाई नियमित करवाने, रसोईघर में स्वच्छता सुनिश्चित करने तथा ठण्ड के मौसम में गर्म पानी हेतु गीजर लगवाने एवं ऊनी वस्त्र विद्यार्थियों की बचत राशि से उपलब्ध करवाने हेतु निर्देश देते हुए गणेश भाभर ने अधीक्षको को अपने दायित्वो का निर्वहन सुव्यवस्थित ढंग से करने हेतु समझाईश एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। बैठक में सहायक संचालक नरेन्द्र भिडे, क्षेत्र संयोजक अनामिका रामटेके, जिले के खण्ड शिक्षा अधिकारी, मण्डल संयोजक, विभाग व सर्वशिक्षा अभियान के सबइंजीनियर तथा शाखा प्रभारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.