छात्रसंघ चुनाव हेतु नामांकन दाखिल में कॉलेज प्रशासन प्रबंध के अभाव में विवाद उत्पन्न

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
छात्रसंघ चुनाव के लिये निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शनिवार को नामांकन दाखिल किए। कॉलेज में कुल 15 कक्षाओं के लिए मात्र 19 नामांकन दाखिल किए, जिनमें से 4 नामाकंन अपात्र घोषित किए। बीकॉम सेकंड वर्ष एबीकॉम तृतीय वर्ष एवं एमकॉम पूर्वाद्ध में एक-एक कक्षा प्रतिनिधियों के नामाकंन आए है जिन्हें निर्विरोध निर्वाचित माना जा रहा है। वही बीए प्रथम वर्ष, बीए सेकंड वर्ष, बीए तृतीय वर्ष, बीकॉम प्रथमवर्ष व बीएससी द्वितीय वर्ष में सीधा मतदान सोमवार को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक होगा। नामाकंन दाखिल करने को लेकर कॉलेज में भारी अववस्था देखी गई तो वही कालेज प्रशासन इसे लगातार नजरअंदाज करता रहा।
कक्षाएं रही खाली
कक्षा प्रतिनिधि हेतु बीएससी तृतीय वर्ष एमए उत्तरार्द्ध, अर्थशास्त्र, एमए उत्तरार्द्ध समाज शास्त्र कक्षाएं अपात्र रिक्त रही जिनमें योग्य अभ्यर्थियों का अभाव रहने से यह कक्षाएं रिक्त रहेंगगी, जिनमें किसी का भी नामाकंन भी दाखिल नहीं हुआ है ।
गुणानुक्रम में मनोनीत कक्षा प्रतिनिधि
वही एमए अर्थशास्त्र पूर्वाद्र्ध से पलमा खराडी एएम, पूर्वाद्ध समाजशास्त्र से धूली मेड़ा, एमकॉम पूर्वार्द्ध से सानिया खान व एमकॉम उत्तरार्द्ध से मनोज डिंडोर का गुणानुक्रम में कक्षा प्रतिनिधि मनोनीत किया गया।
अभाविप व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं में तनाव
कॉलेज प्रशासन व्दारा भारी अव्यवस्थाओं के बीच नामांकन दाखिल करने के दिवस पर कॉलेज परिसर में मुख्य व्दारा से प्रवेश पर किसी की आईसी चेक नहीं की गई नही बेरिकेडिंग की गई थी तो ना ही मौके पर पुलिस बल था। परिणामस्वरूप महाविद्याालय परिसर में बडी संख्या में बाहरी व्यक्ति उपस्थित थे जो सीधे के गेट पर समूह में खड़े हो गए। इस पर नामांकन दाखिल करने के अन्तिम समय मे जैसे ही अभाविप समर्थित कक्षा प्रतिनिधि के दावेदार एक साथ महाविद्यालय में प्रवेश करने लगे परिसर में उपस्थित बाहरी तत्वों के व्दारा उन्हें समूह बंद्ध होकर रोकने का प्रयास किया जिसको लेकर दोनो समूह में कुछ देरी के लिये तनाव हो गया। देखते ही देखते भारी पुलिस बल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व पुलिस सहीत बड़ी संख्या में बल मौके पर पहुंचा व विवाद को टाला गया।
छात्रा ने लगाया आरोप-
एमए अर्थशास्त्र पूर्वाद्र्ध की छात्रा पालमा खराडी ने आरोप लगाया की भारी संख्या में बाहरी तत्वों द्वारा कॉलेज की बिल्डिंग द्वारा पर खडा होकर उन्हें व उनके साथियों को रोका व प्रवेश नही करने दिया जबकी उनके प्रस्तावक व समर्थक प्रवेश कर चुके थे इसके कूछ देर बाद महाविघालय प्रशासन व्दारा समय समाप्ति की घोषणा की गई जबकि मैं कॉलेज बिल्डिंग के सामने और मुख्य द्वार की परिधि में प्रवेश कर चुकी थी । बावजूद इसके मुझे नामांकन दाखिन नहीं करने दिया गया।
महाविघालय प्राचार्य का जवाब
निर्धारित समय तक सभी को प्रवेश दिया गया है समय पूर्ण होने के बाद विधिवत एलांउस कर सूचना दी गई व प्रवेश रेाका गया था। -प्रो. पीके संघवी, प्राचार्य

Leave A Reply

Your email address will not be published.