चुनावी आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन हुआ सक्रिय जुटा चुनाव की तैयारियों में

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
स्थानीय नगरीय निकाय के चुनाव की तिथि निश्चित हो जाने के बाद प्रशासन पूरी तरह सक्रिय होते हुए प्रारम्भिक तैयारियों में लग गया है। जानकारी देते हुए रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम एसएस दर्रा ने बताया कि पहली बार ऑनलाइन नाम निर्देशन का कार्य होने से प्रक्रिया आसान हो गई है परंतु उम्मीदवारों को वास्तविक हस्ताक्षर एवं दस्तावेज के प्रामाणिक करण के लिए तो रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष उपस्थित होना ही होगा। आगे की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार निकाय चुनाव में भी इवीएम मशीन का उपयोग होगा। निर्वाचन, कम्युनिकेशन सहित पूरे चुनाव में कर्मचारियों की नियुक्ति की जाना है। इस हेतु समस्त विभागीय कर्मचारियों की महत्वपूर्ण बैठक भी स्थानीय जनपद भवन के सभा कक्ष में आयोजित की गई। रिटर्निंग अधिकारी के साथ नायाब तहसीलदार बापूसिंह निनामा, एमडी चौहान और महेंद्र उपाध्याय उपस्थित थे।
अध्यक्ष और पार्षद के लिए आवश्यक जानकारी
सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायाब तहसीलदार बापूसिंह निनामा व शाखा प्रभारी महेंद्र उपाध्याय ने बताया कि पार्षद पद के आरक्षित दावेदार को शपथ पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, वोटर आईडी प्रुफ, जन्म दिनांक मार्कशीट व मूल निवासी का प्रमाण पत्रए पासपोर्ट साइज फोटो, एक हजार रुपए की प्रतिभूति की रसीद जबकि अध्यक्ष के लिए 10 हजार रुपए की प्रतिभूति रसीद, राजनीतिक दल का फार्म, आवश्यक रहेगा जबकि अनारक्षित के लिए जाति प्रमाण-पत्र की आवश्यकता नही रहेगी। जबकि अध्यक्ष पद के दावेदारों को उपरोक्त सभी दस्तावेजो के साथ बैंक में नया खाता खुलवाना आवश्यक होगा। उसी के माध्यम से वह 10 लाख रूपये तक की राशि खर्च कर सकेगा। 5000 रुपयों से अधिक की राशि का भुगतान उसे चेक द्वारा ही करना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.