रितेश गुप्ता, थांदला
चाय पीने के बाद अब तक आप जिस कप को फेंक दिया करते थे या जिसे फेंकने के लिए आप डस्टबिन ढूंढते हैं अब उसे फेंकने की आवश्यकता नहीं। अब आप ऐसे कप को चाय पीने के बाद खा भी सकते हैं। जी हां… चाय का ऐसा कप जिसे चाय पीने के बाद आप खाने का भी आनंद ले सकते हैं। थांदला के एक कैफे पर ऐसे चाय के कप में चाय सर्व की जा रही है जिसे चाय पीने के बाद व्यक्ति खा भी सकता है।
