झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
कैथोलिक डायसिस झाबुआ के थांदला डीनरी द्वारा बालक यीशू संघ 9 वर्ष से 15 वर्ष तक बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। कैथोलिक मिशन स्कूल प्रांगण में कैथोलिक डायसिस झाबुआ के बिशप डॉ. बसील भूरिया द्वारा शिविर का शुभारंभ 250 बालक-बालिकाओं की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर बिशप भूरिया ने कहा कि जब भी हम बच्चों को देखते है, हमारा मन प्रसन्नचित हो जाता हैए क्योंकि हम उनको राष्ट्र निर्माता के रूप में देखते है। वे इस शिविर में दया-सेवा तथा आज्ञापालन को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए समाज व देश के अच्छे नागरिक व नेता बने। उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। ग्रीष्मकालीन शिविर को संचालित करने हेतु कैनेडी डिसिल्वा गोआ, कु. रूचा गोआ, सिल्वेस्टर बैंगलोर, एस्तेर बैंगलोर, इशान नागपुर, अनीता नागपुर से आए है। वे यहां 10 मई से 12 मई तक संचालित होने वाले षिविर में खेलों गीतों एवं हंसी मजाक के कार्यक्रमों द्वारा बच्चों को शिक्षित करेंगे। युवा डायरेक्टर फादर सोनू वसूनिया ने बताया कि बच्चों को स्थानीय विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा राष्ट्रभक्त एवं महापुरूषों की जीवनी द्वारा राष्ट्रभक्ति के बारे में जानकारी एवं जीवन वृतांत भी बताया जाएगा। इस अवसर पर थांदला डीनरी के डीन फादर अंतोन कटारा, कैथोलिक चर्च थांदला के संचालक फादर कासमीर डामोर, सहायक फादर वीरेन्द्र भूरिया, सिस्टर हेमंती, सिस्टर ग्लोरिया, सिस्टर स्टेला, सिस्टर रोस तथा थांदला के युवा प्रतिनिधि उपस्थित थे। उक्त जानकारी थांदला चर्च के प्रवक्ता पीटर बबेरिया ने दी।
Trending
- संविधान दिवस पर जिला जेल परिसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग की टीम ने किया आयोजन
- निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले, अनुपस्थित शिक्षक अनुपस्थित पर होगी कार्रवाई
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
- संविधान हमारे देश की आत्मा है : विधायक सेना पटेल
- मुर्गी बाजार में हुई नकबजनी की घटना का आलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका किया जब्त
- हम जो कहते हैं वहीं करते हैं हम खोखली घोषणा नहीं करते : विधायक सेना पटेल
- नपा परिषद द्वारा स्वीकृत पुलिया का निर्माण नहीं करने से परेशान सैकड़ों रहवासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की
- पहले से बने भवन पर कर दिया निर्माण, सरपंच ने कहा निर्माण की जांच कराएंगे
- राणापुर नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप