ग्राम पंचायत की व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी, दो व्यक्तियों ने अपने निजी सहयोग देकर हजारों लीटर जल व्यर्थ बर्बाद होने से रोका
लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़
थांदलारोड़, उदयगढ़ के रहवासियों को हर साल गर्मियों में पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। गांव में 2 पानी की बड़ी टंकिया होने के बाद भी नल जल योजना नही है। थांदला-मेघनगर मार्ग पर थांदलारोड़ में बनी पानी की छोटी टंकी जो कि 7-8 साल से पूरे गांव वालों को पानी दे रही है के नल टूट जाने से रोजाना हजारो लीटर पानी यूही ढुलता रहता है जिसकी जानकारी ग्राम पंचायत व जनप्रतिनिधियों को होने के बाद भी कई दिनों से उनके द्वारा अनदेखी की जा रही थी। हजारो लीटर पानी ढुलता देख इनरेम फाउंडेशन के जितेन्द्र पाल जो कि पानी को स्वच्छ बनाने के लिए काम करते है ने नोगांवा सोसाइटी प्रबंधक दिनेश बैरागी से संपर्क किया व समस्या बताई जिसके बाद दोनों ने अपने निजी सहयोग से रुपये इकट्ठा कर नल लाकर पानी की टंकी में लगाये जिसके बाद पानी ढुलना बन्द हुआ।उन्होंने बताया कि यह पानी इस तपती गर्मी में लोगो को सहारा देगा ओर हमे यह काम कर के बड़ी प्रसन्नता हो रही है हम आगे भी जहा जरूरत पड़ेगी ऐसे कार्यो में अपना सहयोग देंगे।
)