ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा थांदला व मेघनगर ब्लॉक इकाई ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

0

रितेश गुप्ता, थांदला
प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर स्थानीय विधायक वीरसिंह भूरिया को ज्ञापन दिया गया।इससे पहले ब्लॉक संयोजक संजय सिंगारे ने स्वागत भाषण दिया।संयुक्त मोर्चा मेघनगर के प्रवक्ता श्री लक्ष्मण चौहान ने संगठन की विभिन्न मांगों के बारे में अपनी बात रखी।थांदला मोर्चा के प्रसार मंत्री रमेश मेवाड़ा ने वर्तमान में होने वाली परेशानियों से विधायक भूरिया को अवगत कराया गया।
पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री शांतिलाल कतीजा व प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीसिंह नायक ने संयुक्त मोर्चा की के १७ विभागों की मांगों को विधायक को अवगत कराया गया व बताया गया कि कर्मचारियों की अनार्थिक मांगो हेतु सरकार का ध्यान बार बार आवेदनए ज्ञापन देने के बाद भी आकर्षित नही हो रहा है।
मांगो को लेकर विधायक द्वारा आश्वस्त किया गया कि वह संयुक्त मोर्चा की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग को तत्काल आज ज्ञापन व अपना सहमति पत्र भिजवा दिया जाएगा। ज्ञापन का वाचन संयुक्त मोर्चा के सह संयोजक रामचन्द्र मालीवाड़ ने किया। कार्यकम का संचालन सचिव संगठन के जिला प्रवक्ता सन्तोष माली द्वारा किया गया व आभार जिला सह संयोजक पटेल ने माना। कार्यकम में संयुक्त मोर्चा के ईश्वर नायक,संजय परमार, रियाजुद्दीन खान,भरत सोनार्थी, रतन डामोर,राजेश मुणिया, मन्ना कटारा, विजय भूरिया, करण डामोर,कलसिंह डामोर,भावजी डामोर,तकेसिंग नायक,प्रदीप नायक,धुलिया गोयल, ज्योति कुमरावत, ज्योति भाभोर, आनन्द गोरे, रीता भूरिया आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.