गांव की बेटियां बनी कोरोना योद्धा ; कोरोना काल में दे रही सेवाएं

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

खवासा की दो बेटियां कोरोना योद्धा बन देश सेवा कर रही है। यह युवतियां इंदौर और उज्जैन जैसे अधिक संक्रमण वाले स्थानों पर सेवाएं देते हुए खवासा सहित जिले का नाम रोशन कर रही है। इंदौर और उज्जैन में सेवाएं दे रही दोनों युवतियां रिश्ते में बहने है। युवतियों की पूरे कस्बे में प्रशंसा हो रही है। खवासा निवासी संजय चौहान की बड़ी बेटी शालिनी चौहान (29वर्ष) उज्जैन के माधव नगर के कोरोना वार्ड में स्टॉफ नर्स की ड्यूटी कर रही है वही छोटी बेटी शिवानी (22 वर्ष) इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में लेब टेक्नीशियन के अंतिम वर्ष में पढ़ती हुई इंटर्नशिप में कोरोना के सेम्पल टेस्ट कर रही है। दोनों युवतियों के पिता संजय चौहान गर्व करते हुए कहते है कि मेरी बेटियां इस विकट कोरोना काल में भी सेवाएं दे रही है। बेटियों का समर्पण और जज्बा देखकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता हूँ। जब भी बात होती है उन्हें ईमानदारी और साहस के साथ अपना कार्य करने की प्रेरणा देता रहता हूँ। संजय चौहान के अनुसार शालीन 30 मार्च से लगातार ड्यूटी कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.