गांधी जयंती से प्रारंभ किया लायंस सेवा सप्ताह

0

रितेश गुप्ता, थांदला
थांदला . लायंस क्लब थांदला द्वारा प्रतिवर्ष की जाने वाली सेवा गतिविधि के दौरान मनाया जाने वाले सेवा सप्ताह का शुभारंभ कचरा वाहन चालकों का सम्मान कर किया गया। स्थानीय नगर परिषद परिसर में लायंस क्लब थांदला द्वारा सीएमओ अशोक चौहान, वरिष्ठ नागरिक कुंदन अरोड़ा के आतिथ्य में सेवा सप्ताह के शुभारंभ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नगर से कचरा एकत्रित करने वाले वाहन चालकों एवं सहयोगियों को टी-शर्ट, सैनिटाइजर, साबुन व टोपी वितरित की गई। आयोजन में सीएमओ चौहान ने कहा कि सेवा का दूसरा नाम ही लायंस क्लब है कोरोना के इस दौर में अपने सेवा कार्यो संचालन करना सच्ची मानव सेवा है। महात्मा गांधी के सेवा संकल्पों को अपने सेवा कार्यो में लायंस क्लब द्वारा शामिल कर जन सेवा की जा रही है। साथ ही कोराना की रोकथाम हेतु भी किये जा रहे प्रयास सराहनीय है।

अतिथि कुन्दन अरोड़ा ने कहा समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों की सेवा कर लायंस क्लब अपना मानव धर्म एवं क्लब के उद्देश्य को चरितार्थ कर रही है। थांदला लायंस क्लब द्वारा सेवा सप्ताह के दौरान की जा रहे सेवा कार्य सराहनीय है। आयोजित कार्यक्रम का लायंस परम्परा अनुसार राष्ट्रगान एवं विष्व प्रार्थन के साथ प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों एवं क्लब के सदस्यों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। विश्व प्रार्थना का वाचन लायन डा. ओम प्रकाश बजाज द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत लायन सदस्य पुनम चन्द गादिया एवं प्रकाशचन्द्र घोड़ावत द्वारा किया गया। अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष बीएल गुप्ता ने बताया कि सेवा के पर्याय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म जयंती से लायंस क्लब द्वारा सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाता है जिसमें पूरे सप्ताह अलग अलग सेवा गतिविधियां की जा जाएगी, जिसके दौरान आज कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए कचरा वाहन चालकों का सम्मान आयोजन किया गया व साथ ही कोविड की रोकथाम हेतु मास्क, सेनेटाईजर एवं साबुन का वितरण भी अतिथियों के माध्यम से किया गया। साथ ही आगामी साप्ताहिक आयोजन की रुपरेखा उपस्थितों के समक्ष प्रस्तुत की। अवसर पर लायंस क्लब के लायन व्हीआर अरोरा, लायन श्रीमंत अरोड़ा, लायन दिनकर वाजपेयी, लायन प्रशांत उपाध्याय, शब्बीर बोहरा एवं नप कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन लायन ऋषि भट्ट ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.