गरिमा जायसवाल ने पीएचडी पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने दी बधाई

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
 झाबुआ निवासी गरिमा विनोदकुमार जायसवाल द्वारा देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से योग एवं समग्र स्वास्थ्य से एमएससी करने एवं विश्वविद्यालय में 2 वर्ष का समयदान करने के साथ ही नेट की परीक्षा मेरिट में उत्तीर्ण करने के साथ ही गरिमा ने पतंजलि योग पीठ हरिद्वार द्वारा आयोजित पीएचडी की पात्रता परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली है। स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय गढ़वाल द्वारा आयोजित पीएचडी परीक्षा में 40 छात्रों ने हिस्या लिया। गरिमा ने पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम हरिद्वार एवं गढ़वाल में भी गौरवान्वित किया। गरिमा केंद्रीय विश्वविद्यालय गढ़वाल से महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं पर अनुसंधान करेगी। वह अपपनी उपलब्धियों का श्रेय समस्त गुरूजनों एवं आचार्यगणों को देती है। गरिमा की इस उपलब्धि पर गायत्री परिवार थांदला के जिला संयोजक अंतरसिंह रावत, थांदला ब्लॉक प्रभारी, नशामुक्ति प्रभारी राजू धानक, राजाराम पाटीदार, गोविंद पाटीदार, आशीष पटेल, मंयक पाटीदार, बंशीलाल पाटीदार, रमेश पाटीदार, अरुण, परमानंद पाटीदार, नीरज पाटीदार, बसंतीलाल पाटीदार, महेश व झाबुआ से युग प्रवक्ता विनोद जायसवाल, जिला संयोजक घनश्याम वैरागी, मेघनगर से यज्ञशाला के प्रभारी चौहान, थांदला से युवा मंडल के जिला संयोजक अंतरसिंह रावत, कमलेश वास्कले, शांतिकुंज प्रतिनिधि महेश, बिरपा, सुबल मोर्य, , खवासा से मोहनसिंह राठौड़, महिला मंडल से केसम मोर्य, कुसुम रावत, अनिता वास्कले, मंजू बेन, गायत्री अलावा, संगीता त्रिपाठी, दीपिका बिडला, अनित पाटीदार शांतिकुंज के प्रतिनिधि महेश बिडला, पत्रकार हरीश पंचालशुभकामाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.