गरबा उत्सव में गरबों की धूम, दो वर्ष बाद पांडालों में फिर लौटी रौनक

0

रितेश गुप्ता, थांदला

 नगर में विभिन्न गरबा पंडालों में गरबो को लेकर युवक युवतियों एवं महिलाओं में विशेष उत्साह है। कोविड-19 पश्चात तकरीबन 2 साल का इंतजार के बाद गरबा प्रेमियों को गरबा पांडाल में एवं खेलने का अवसर प्राप्त हुआ। जिसके चलते नवरात्रि पर्व के दूसरे दिन बड़े उत्साह से गरबा में हिस्सा लिया।

अंबे माता मंदिर पर महा आरती उतारते श्रद्धालु

नगर के प्रमुख गरबा स्थल अंबे माता मंदिर मठ वाला कुआं गरबा समिति द्वारा आयोजित गरबा पांडाल में समाजसेवी विश्वास सोनी एवं प्रदेश मंत्री संगीता सोनी ने महा आरती का लाभ लिया। रंग बिरंगी गुजराती एवं महाराष्ट्रीयन ड्रेस में युवतियों ने गरबा खेला। जगमगाती रोशनी आर्केस्ट्रा के संगीत के बीच शासन द्वारा निर्धारित समय अनुसार गरबा पांडालों मैं भीड़ रही। साथ ही नगर के संजय कॉलोनी स्थित गरबा पांडाल में भी रहवासियों द्वारा गरबा रास का आनंद लिया गया। नगर के काशी विश्वनाथ मंदिर एवं कालिका माता मंदिर पर भी गरबा प्रेमियों में विशेष उत्साह देखा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.