ख्रीस्त राजा पर्व पर मिस्सा पूजा में जुटे हजारों समाजजन

0

रितेश गुप्ता, थांदला
कैथोलिक चर्च थांदला में प्रभु येशु ख्रीस्त राजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। रविवार प्रात: 10 बजे मिस्सा पूजा समारोह प्रारम्भ हुआ जिसके मुख्य याजक व प्रवचक उदयपुर डायसिस के बिशप डॉ देवप्रसाद गणावा थे। बिशप गणावा ने कहा कि प्रभु येशु इस संसार मे शांति प्रेम करूणा और क्षमा लेकर आए थे। इसलिए हमें प्रेम शांति करूणा और क्षमा को अपनाना चाहिए। कैथोलिक चर्च के फादर कासमीर डामोर ने बिशप देवप्रसाद गणावा का स्वागत किया। मिस्सा पूजा में बिशप देवप्रसाद फादर कासमीर डामोर, फादर इलियास निनामा व फादर प्रकाश डामोर ने भाग लिया मिस्सा पूजा में बाइबिल का वाचन वेरोनिका मेडा व आनंद मेडा ने किया।मिस्सा पूजा समारोह के बाद नवापाड़ा कस्बा से जुलूस निकाला गया जिसमें समाजजनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जुलूस के दौरान प्रथम आशीष नावापाड़ा कस्बा में दूसरी आशीष संत फ्लोरा स्कूल प्रागंण में तीसरी आशीष चर्च कालोनी व अंतिम पवित्र परमप्रसाद की आशीष मिशन स्कूल प्रांगण में सम्पन्न हुई। समारोह के दौरान पल्लीपरिषद के सदस्यों माता मरियम संघ संत मेर्रिज कान्वेंट सिस्टर प्रभु दासी सिस्टर मौजूद थी।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.