खेल विभाग द्वारा कबड्डी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया

0

थांदला। ग्रामीण युवा केंद्र थांदला द्वारा नवापाड़ा फलिया ग्राम चिकलिया मे पांच दिवसीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता (बालक वर्ग) का आयोजन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस (राष्ट्रीय खेल दिवस) के अवसर पर आयोजित किया गया। कबड्डी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ अनुसूचित जनजाति मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंहजी भाबर तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रेमनारायण अहिरवार व सरपंच  परथा मुणिया द्वारा किया गया।

सर्वप्रथम समस्त मंचासीन अतिथिगणों ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया, तत्पश्चात उद्घाटन मैच आजाद क्लब धावड़ापाड़ा एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रावास परवलिया के बीच खेला गया, मैच के पूर्व मंचासीन अतिथिगणों ने समस्त खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक युवा समन्वयक नितिन डामर द्वारा बताया गया कि विकासखंड थांदला के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की कुल 25 टीमों का पंजीयन किया जा चुका है, जिसमें विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 11111/- तथा उपविजेता टीम कोद्वितीय पुरस्कार 5555/- द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक युवा समन्वयक नितिन डामर द्वारा किया गया, इस अवसर पर सरपंच परथा मुणिया, उपसरपंच जैमाल मईडा, पंच रुमालसिंह मईडा, रावजी मईडा, कालू मुणिया, रमेश खड़िया, झीतरा चरपोटा, पूर्व उपसरपंच प्रकाश खड़िया, बदहींग खड़िया, मादू मईडा, राजेश, विजेश, विनेश, पंकेश, महेश, रमेश, दीवान, रस्सु आदि उपस्थित थे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.