खेल युवा महोत्सव में बोले सांसद जीएस डामोर-शासन करने के लिए कार्यकर्ता में अनुशासन का होना जरूरी

0

रितेश गुप्ता थांदला

स्वामी विवेकानन्द जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर दसम खेल युवा महोत्सव के आयोजन का आज समापन किया गया जिसमें सांसद गुमनसिंह डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेश दुबे, नगरपालिका थांदला उपाध्यक्ष  मनीष बघेल, पार्षद समर्थ उपाध्याय, आनंद चौहान, सुधीर भाबर, संतोष परमार, इरशाद कुरैशी, कोशल सोनी, मुकेश मेहता, भूपेश सिंगोड, भुरू चारण, प्रशांत उपाध्याय, इमरान कालिदेवी, मोहम्मद भाई लस्कटी, विष्णु सोनी आदि अतिथियों द्वारा सुर्यनमस्कार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. लक्ष्मी मैडा द्वितीय स्थान मनीष मेडा वहीं 100 मीटर दौड़ बालक में प्रथम स्थान मुकेश बामनिया, द्वितीय स्थान प्रदीप वसुनिया एवम् तीसरा स्थान बलवंत डामोर। वहीं 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम स्थान रीता मुनिया, द्वितीय स्थान शीतल खड़िया एवम् तृतीय राधिका मेडा ने प्राप्त किया। क्रिकेट में पहला स्थान जनजाति क्लब सुतरेटी , द्वितीय स्थान एलवेन क्लब मेघनगर । वहीं फुटबॉल द्वितीय आजाद युवा मित्र मंडल थांदला एवम् प्रथम स्थान राजा क्लब झाबुआ ने प्राप्त किया। आयोजन के समापन में संरक्षक कलसिंह भाबर द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर पुष्प माला से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एव सभी विजेता एवम् उपविजेता खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य कामना की कार्यक्रम में संयोजक संजय भाबर, यशवंत बामनिया, मुकेश बामनिया, विपुल आचार्य, प्रणव परमार, राहुल पांचाल, दीपक राठौर, मांगू डामोर, कैलाश निनामा, सुनिल भूरिया, मनीष मेडा, गुरु सिंगड़, अखिलेश रावत, दुर्गेश मुनिया, कारण मुनिया, दिनेश पलासिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.