खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ग्रामीण युवा केंद्र ने किया पौधारोपण

0

थांदला। मध्यप्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार विकासखंड में सामाजिक वानिकी के सहयोग से वृक्षारोपण किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए थे।

इसी तारतम्य में “ग्रामीण युवा केंद्र थांदला” द्वारा पुरानी कृषि उपज मंडी प्रांगण में पंद्रह प्रकार के पचास पौधे लगाये गये, जिसमें प्रमुख रूप से आंवला, कणज, तुलसी, बिलपत्र, टिमरू, गूलर, नींबू, जामुन, सीताफल, जामफल, सागवान, पीपल, शेशम, आम तथा गुलाब के वृक्षों का रोपण किया गया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नितिन डामर ने बताया कि वृक्ष मनुष्यों को प्राणवायु प्रदान करते हैं, कार्बन को संग्रहीत करते हैं, मिट्टी को स्थिर करते हैं और दुनिया भर में विभिन्न प्रकार के जीवों का समर्थन करते हैं तथा हमें उपकरण और आवास केलिए आवश्यक संसाधन भी प्रदान करते हैं, वृक्षारोपण कार्यक्रम में वन विभाग के सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी दलसिंह गणावा का भरपुर सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर नगर के पर्यावरण प्रेमी, खेल प्रशिक्षक तथा खिलाड़ी सम्मिलित हुए l

Leave A Reply

Your email address will not be published.