खेलो एम.पी. युवा गेम्स में अणु पब्लिक स्कूल थांदला के खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया

0

थांदला। मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित खेलो एम.पी. युवा गेम्स में जिले के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अनेक पदक अपने नाम किए और जिले का गौरव बढ़ाया।

फुटबॉल टीम 

प्रतियोगिता में फुटबॉल वर्ग में निम्न खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया—

शोभित भूरिया

रणवीर कटारा

जिवराज भूरिया

रजवीर भूरिया

क्रिकेट टीम

प्रतियोगिता में फुटबॉल वर्ग में निम्न खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया—

ओजस गौर

प्रारोक्ष गुप्ता

अथर्व मिस्त्री

अनुज वसुनिया

इन खिलाड़ियों ने टीम भावना और अनुशासन के साथ खेलते हुए जिले का प्रतिनिधित्व किया व संभाग स्तर के लिए चयनित हुए हैं।

 एथलेटिक्स में पदक विजेता

एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अलग–अलग स्पर्धाओं में पदक जीतकर सबको गौरवान्वित किया—

सत्यंम बागड़िया – लंबी कूद / 100 मीटर दौड़ – गोल्ड मेडल

अश्विन वसुनिया – जैवलिन थ्रो – गोल्ड मेडल

ऋषभ राठौड़ – शॉटपुट – गोल्ड मेडल

आयुष मचार – 200 मीटर दौड़ – सिल्वर मेडल

गौरव गणावा– डिस्क थ्रो / जैवलिन थ्रो – सिल्वर मेडल

संजना मचार – 200 मीटर दौड़ – सिल्वर मेडल

बॉक्सिंग में जिले का दबदबा

बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई स्वर्ण पदक जीते—

 बॉक्सिंग पदक विजेता

जयदीप खराड़ी – गोल्ड मेडल

गर्व ब्रजवासी – गोल्ड मेडल

कनिका चौहान – गोल्ड मेडल

जितेन्द्र डावर – सिल्वर मेडल

जिले में खुशी का माहौल

इन सभी खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि से जिले में हर्ष और गर्व का वातावरण है। खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और कोचों के मार्गदर्शन से यह सफलता संभव हो सकी।

अणु पब्लिक स्कूल, थांदला के खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन किया।

 विद्यालय प्रबंधन की शुभकामनाएँ विद्यालय के प्रिंसिपल प्रमोद नायर, संध्या नायर, तथा संचालक प्रदीप गाड़िया और हर्ष गाड़िया ने सभी विजयी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा— “हमारे विद्यार्थियों ने न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे जिले को गर्व महसूस कराया है। मेडल जीतना अत्यंत गौरवपूर्ण उपलब्धि है।”

अणु पब्लिक स्कूल, थांदला के खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए संभाग व राज्य स्तर जिले का नाम रोशन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.