शालु रामसिंह मुणिया, परवलिया
काकनवानी थाना अंतर्गत ग्राम परवलिया के लालचंद फलिये में कुएं में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परवलिया निवासी कृषक सत्यप्रकाश उर्फ टीनू मुणिया की दोनों बच्चियां अप्पू (5) व अर्थिफ़ा (3) वर्ष घर के आसपास खेल रही थी। इस दौरान पैर फिसलने से कुएं में गिर गई। कुएं में गिरने से दोनों की मौत हो गई। जब काफी देर तक दोनों बच्चियां नहीं लौटी तो बच्चियों के परिजनों ने देखने के लिए खेत की तरफ गए। जब बच्चियां नहीं दिखी तो कुएं के पास पहुंचे और कुएं में देखा तो चप्पल तैर रही थी। जब घर वाले व आसपास कुछ लोग कुएं में तलाश की तो दोनों बच्चियों की लाश मिली।
