जिपं सदस्य वार्ड 9 चुनाव: शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ, युवाओं में दिखा उत्साह

0

अर्पित चोपड़ा@ झाबुआ Live 

जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। प्रशासन के माकूल सुरक्षा इंतजामों के बीच कुछेक बूथ को छोड़कर कही भी विवाद आदि की सूचना नहीं है। सुबह से ही बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा, ग्रामीणों ने मतदान में विशेष रुचि नहीं ली। 58.86 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया।
वार्ड 9 में 20 पंचायतें शामिल थी जिनमें 64 बूथ बनाए गए थे। कुल 41106 मतदाता जिनमे 19960 पुरूष, 21144 महिला एवं 2 अन्य शामिल थे में से 24197 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिनमें 11899 पुरूष एवं 12298 महिला मतदाता शामिल है। इस प्रकार 58.86 प्रतिशत मतदान हुआ।

17 को गणना 19 को परिणाम
मतदान के बाद ईवीएम थांदला के लिए रवाना कर दी गई है जहां 17 जून प्रातः 8 बजे शाकउमावि थांदला में गणना की जाएगी। 19 जून 10:30 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में परिणाम घोषित किए जाएंगे।

ईवीएम में खराबी; मतदान हुआ बाधित
खवासा के बूथ क्रमांक 167 पर ईवीएम में तकनीकी खराबी के बाद लिंक एरर आने लगा जिससे मतदान बाधित हो गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने ईवीएम चैक किया और दूसरी मशीन लगाई किंतु उसमे भी लिंक एरर आने के बाद ईवीएम को बदला गया जिसके बाद मतदान सुचारू हो सका। करीब 15 से 20 मिनट इस बूथ पर मतदान बाधित रहा। एसडीएम तरुण जैन ने बताया कि बूथ क्रमांक 167 के अतिरिक्त कही भी ईवीएम से संबंधित कोई समस्या नहीं आई। सभी जगह सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ।

पांच प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद
अजजा महिला हेतु आरक्षित वार्ड 9 से पांच उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें काली छगन वसुनिया (कांग्रेस), किरण रितेश देवीसिंह देवदा (भाजपा), पारू बहादुर कटारा (जयस), भावना संजय निनामा (निर्दलीय), मीरा बालू वसुनिया (निर्दलीय/कांग्रेस बागी) शामिल थे। कम मतदान ने सारे समीकरणों को उलझा दिया है। प्रत्याशियों और समर्थकों में बेचैनी दिखाई देने लगी है। सभी एक दूसरे से रुझान लेते दिखाई दे रहे है।

विवाद के बाद FIR
खवासा चौकी अंतर्गत ग्राम तलावड़ा में वोट डालने को लेकर हुए विवाद के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने एक के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। खवासा पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवलसिंह बघेल में बताया कि एफआईआर के बाद जमानत नोटिस पर व्यक्ति को छोड़ दिया गया है। तलावड़ा के अतिरिक्त कही भी कोई भी विवादित स्थिति नहीं बनी, सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.