खवासा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न, 4 बूथों पर 79.49 प्रतिशत मतदान

0

अर्पित चोपड़ा@ खवासा

थांदला विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 194 के लिए खवासा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। क्षेत्र में मतदान के दौरान कही भी कोई परेशानी या विवाद की सूचना नहीं है। खवासा के 4 बूथ पर 79.49 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदान केंद्र क्रमांक 144 पर 929 में से 727 मत गिरे जिनमे 466 महिलाओं में से 343, 463 पुरुषों में से 384, मतदान केंद्र क्रमांक 145 पर 598 में से 472 मत गिरे जिसमें 304 महिलाओं में से 224, 293 पुरुषों में से 247, 1 तृतीय लिंग में से 1, मतदान केंद्र क्रमांक 146 पर 852 में से 694 मत गिरे जिसमें 408 महिलाओं में से 315, 444 पुरुषों में से 379, मतदान केंद्र क्रमांक 147 पर 640 में से 507 मत गिरे जिसमें 326 महिलाओं में से 259, 314 पुरुषों में से 248 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार 1504 महिलाओं में से 1141, 1514 पुरुषों में से 1258 पुरुषों एवं 1 तृतीय लिंग सहित 3019 मतदाताओं में से 2400 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

खवासा में दो मतदान केंद्र क्रमांक 144 एवं 146 को पिंक बूथ बनाया गया था जहाँ सभी महिला कर्मचारियों ने मतदान कार्य सम्पन्न करवाया। शेष दो मतदान केंद्र 145 एवं 147 पर महिला-पुरुष कर्मचारियों ने मतदान सम्पन्न करवाया।

मतदान केंद्रों पर पानी, टेंट, व्हीलचेयर, कुर्सियों की माकूल व्यवस्थाएं की गई। वृद्ध एवं निःशक्तजनों को मतदान में प्राथमिकता दी गई। पंचायत सचिव कांतिलाल परमार एवं पंचायत कर्मचारियों ने मतदान संबंधी व्यवस्था की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया एवं मतदान कार्य के लिए बाहर से आए कर्मचारियों के लिए बिस्तर, खाने आदि की व्यवस्था की।

खवासा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रज्जन सिंह गणावा ने बताया कि खवासा चौकी क्षेत्र में मतदान के दिन कोई भी घटना, विवाद आदि नहीं हुए है। किसी प्रकार का कोई प्रकरण दर्ज करने जैसी कोई स्थिति निर्मित नहीं हुई है। सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.