खवासा में मूसलाधार बारिश गोपाल कालोनी के मकानों में घूंसा पानी, जिम्मेदारो ने नही ली अभी तक सुध ..

0

 

अर्पित चोपड़ा@ खवासा

बीती रात हुई मूसलाधार बारिश खवासा की गोपाल कॉलोनी के रहवासियों के लिए आफत की बारिश साबित हुई। शनिवार – रविवार की मध्यरात्रि हुई मूसलधार बारिश के कारण गोपाल कॉलोनी के घरों में पानी घुस गया। बाजना रोड से कॉलोनी को जोड़ने वाला रास्ता भी कुछ समय के लिए जलमग्न हो गया।
रहवासियों से प्राप्त जानकारी अनुसार बीती रात करीब हुई तेज बारिश के चलते करीब 12:30 बजे करीब 4-5 घरों में पानी घुस गया जिससे घरों का सामान तीतर बितर हो गया। घरों में रखी खाद्य सामग्री, विक्रय हेतु रखे टोस्ट, आलू, प्याज, सीमेंट आदि गीले हो गए। लाचार परेशान रहवासियों ने घर मे घुसे पानी को बाल्टी – घड़े आदि की मदद से बाहर निकाला।

*रहवासियों का आरोप, नई व्यवस्था के चलते भराया पानी*
गोपाल कॉलोनी के रहवासी मुकेश कोटवार ने बताया कि पंचायत ने कुछ समय पहले ही पुलिया और नाली का निर्माण किया है। पुलिया के निर्माण के बाद रहवासियों की परेशानी कम होने के बजाए और बढ़ गई है। रहवासी मुकेश कोटवार के अनुसार यहां जल भराव की परेशानी नई नहीं है किंतु पहले इतना पानी नहीं भरता था। कोटवार ने नवनिर्मित पुलिया और नाली को विसंगतिपूर्ण बताते हुए कहा कि नई पुलिया और नाली निर्माण में एक अन्य नाली को बंद करते हुए गांव का पानी भी इस नाली में डाल दिया गया है जिससे कि बारिश के दौरान गांव का पानी इस नाली में होता हुआ गोपाल कॉलोनी के घरों में घुस रहा है। आगे जाकर नाली की चौड़ाई कम होने के चलते भी जल निकासी नहीं हो रही है।

इनका कहना है:

इस संबंध में पंचायत सचिव कांतिलाल परमार का कहना है कि पानी घुसने का नवनिर्मित नाली और पुलिया से कोई संबंध नहीं है। मुकेश कोटवार के घर के पीछे की दीवार टूटी होने के कारण पानी घर में घुस रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.