श्रद्धांजलि हॉल और लकड़ी रखने के लिए एक कमरा बनाने के लिए विधायक ने दिए सात लाख रुपए

0

अर्पित चौपड़ा, खवासा

लंबे अरसे से उपेक्षित पड़े खवासा के सार्वजनिक मुक्तिधाम पर आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए क्षेत्रीय विधायक आगे आए है। थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया ने ग्रामवासियों की मांग पर यहां एक श्रद्धांजलि हॉल और लकड़ी रखने के लिए एक कमरा बनाने हेतु सात लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की है। विधायक ने घोषणा के बाद एक पत्र जिला कलेक्टर को लिखकर अपनी विधायक निधि से सात लाख रुपए खवासा मुक्तिधाम के लिए स्वीकृत करने का निवेदन किया है। 

उल्लेखनीय है कि यहां का मुक्तिधाम मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। यहाँ ना तो लकड़ी रखने के लिए कमरा है ना अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों के बैठने के लिए कोई छत। ऐसे में बारिश और गर्मी के दिनों में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विधायक वीरसिंह भूरिया की उक्त घोषणा के बाद अब ग्रामीणों को इसके कायाकल्प की उम्मीद जागी है। हालांकि पिछले 3 साल से युवाओं का एक समूह ग्रामवासियों के साथ इसके कायाकल्प के लिए सक्रिय है।

विधायक भूरिया ने कहा कि मैं अपनी विधानसभा की जनता की परेशानियां दूर करने हेतु कृतसंकल्पित हूँ। विधानसभा क्षेत्र का विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव, युवा नेता कमलेश पटेल ने बताया कि पत्र कलेक्टर कार्यालय को प्रेषित किया जा चुका है। जल्द ही राशि स्वीकृत होने की संभावना है। मुक्तिधाम हेतु हम सतत प्रयासरत है। कलेक्टर को पत्र सौपने के दौरान विधायक वीरसिंह भूरिया, कमलेश पटेल, कांतिलाल डेरिया, रवि वागरेचा आदि मौजूद थे।

टैंकर से पेयजल वितरण का शुभारंभ

ग्राम में पेयजल की समस्या को देखते हुए विधायक वीरसिंह भूरिया ने पेयजल वितरण हेतु टैंकर शुरू करवाया है। उक्त टैंकर मोहल्ले-मोहल्ले जाकर लोगों को पेयजल का वितरण करेगा। शुरू दिन विधायक भूरिया ने स्वयं पानी वितरित करते हुए टैंकर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूरसिंह सिंगाड, जिला महासचिव कमलेश पटेल, जिला पंचायत सदस्य हटीला, छगन गामड़, गंगाराम मुनिया, राजू सरपंच, कैलाश भूरिया, नंदलाल मैण, कांतिलाल डेरिया आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.