गौवध का मामला सामने आया, आरोपी फरा, पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया

0

अर्पित चौपड़ा, खवासा

खवासा चौकी अन्तर्गत ग्राम परवाड़ा में गौवध का मामला सामने आया है। घटना बुधवार सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार परवाड़ा निवासी हिन्दुडा पिता वरसिंह भाभर उम्र 50 साल की गाय मंगलवार शाम 4 बजे कही चली गई थी जो काफी ढूंढने के बाद भी नहीं मिली। 

दूसरे दिन धर्मा पिता नागजी भाभर और मडिया पिता हकरिया भाभर गाय को ढूंढ रहे थे तभी सुक्का पिता मलसिंह गामड़ निवासी परवाड़ा के घर के पास पहुंचे तो खून के निशान और गोबर दिखाई दिया। खोजबीन के दौरान सुक्का के कुएं के अंदर गाय का सिर और पैर दिखाई दिए। गाय के कान पर लगे टैग से हिन्दुडा ने अपनी गाय की शिनाख्त की। फरियादी के अनुसार आरोपी ने उसकी गाय को मांस खाने के उद्देश्य से क्रूरतापूर्वक मारा है। गाय के सिर, चमड़ी और मांस के पास हकरिया और बाबू को छोड़कर वह चौकी पर रिपोर्ट करने पहुँचा।

खवासा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवलसिंह बघेल ने बताया कि सूचना मिलते ही वे घटना स्थल पहुंचे जहां पोस्टमार्टम करवा कर गाय के अवशेषों को दफनाया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी सुक्का पिता मलसिंह गामड़ निवासी परवाड़ा के खिलाफ मध्यप्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 9 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.