चैत्र नवरात्रि में हो रहे धार्मिक अनुष्ठान, शतचंडी देवी यज्ञ भी चल रहा

0

अर्पित चौपड़ा, खवासा

चैत्र नवरात्रि के दौरान धार्मिक अनुष्ठानों का दौर जारी है। स्थानीय राम मंदिर पर विभिन्न आयोजन किए जा रहे है जिसके अंतर्गत बड़ावदा निवासी ज्योतिर्विद यज्ञाचार्य पंडित योगेंद्र पौराणिक द्वारा श्री नव दिवसीय शत चंडी देवी महायज्ञ करवाया जा रहा है।

प्रतिदिन दुर्गा पाठ, पूजन, हवन और आरती के पश्चात आर्केस्ट्रा पार्टी के साथ गरबों का आयोजन किया जा रहा है। गरबों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। युवतियां एक जैसी वेशभूषा पहन माँ के प्रांगण में गरबा खेल मां की आराधना कर रही है। महिलाएं एवं बच्चे भी गरबे में सहभागिता कर रहे हैं। गरबा देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है।

वैदिक मंत्रों से धर्ममय हुआ वातावरण

दिनभर चल रहे हवन पूजन के दौरान किए जा रहे वैदिक मंत्रोच्चार की लाउडस्पीकर पर आ रही आवाज ने ग्राम में धर्ममय वातावरण निर्मित कर दिया है। 22 मार्च से शुरू हुए महायज्ञ की पूर्णाहुति 30 मार्च बुधवार को होगी। राम मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.