उज्जैन में श्री राठौड़ तीर्थ के निर्माण को लेकर खवासा पहुंची यात्रा, समाज जन ने सामूहिक शिला पूजन कर किया स्वागत

0

अर्पित चौपड़ा, खवासा

उज्जैन में मक्सी रोड पर बनने वाले राठौड़ तीर्थ न्यास के निर्माण को लेकर राठौड़  तेली समाज के धरोहर श्री राठौड़ तीर्थ के निर्माण की चांदी की शिला सांवरिया सेठ से उज्जैन के लिये निकली रथ यात्रा बुधवार देर शाम को खवासा पहुंची। 

खवासा में समाज के वरिष्ठ जनों महिलाओं एवं युवाओं ने रथ में विराजी चांदी की शिला का सामूहिक पूजन किया नगर में रथ यात्रा का बामनिया रोड से बस स्टैंड पर स्थित हनुमान मंदिर  पर  पहुँची जहाँ से  रथयात्रा बाजना रोड ,मुरली मोहल्ला ,सदर बाजार ,नीम चौक पर स्थित  समाज के श्री कृष्ण मंदिर पर पहुँची रथयात्रा के दौरान समाज जन द्वारा पवित्र शीला को सिर पर उठा कर चले यात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।

श्री कृष्ण मंदिर पर यात्रा के साथ चल रहे राठौड़ तीर्थ संकल्प करता और सामाजिक उत्प्रेरक आर एन राठौड़ , पूर्व अध्यक्ष राठौड़ समाज इंदौर हरीश राठौड़ , राजेश राठौड़,भेरुलाल राठौड़,बंशीलाल राठौड़, मनोज राठौड़,रतिराम राठौड़, रामदयाल राठौड़,रमेशचन्द्र बातरा, सुनीता राठौड़ आदि सहित बामनिया से रथयात्रा के साथ पधारे समाजजन मोहनलाल राठौड़, अशोक राठौड़, जयेश सोंलकी आदि का स्वागत समाज अध्यक्ष गोवर्धन लाल चौहान,मूलचंद चौहान,कन्हैया लाल चौहान, कचरू लाल चौहान ,दौलतराम चौहान,संजय चौहान,कृष्ण कुमार चौहान,कैलाश चौहान सहित राठौड़ युवक परिषद ने किया गया राठौड़ कीर्ति के संकल्प करता आर. एन.राठौड़ ने  बताया कि राठौड़ तीर्थ धाम का जो सपना अपने ओर हमने मिलकर देखा है वो जल्द ही आपके ओर हमारे सहयोग से पूरा होने वाला है सितम्बर माह में भव्य कलश यात्रा के साथ उदघाटन समारोह रखा गया है।

राठौड़ तेली समाज के मिशन राठौड़ तीर्थ पर भव्य 108 कुंडली आयोजन में भागीदारी स्वरूप शिला पूजन की जा रही है राठौड़ तेली समाज के राठौड़ तीर्थ उज्जैन में 21 बीघा जमीन से ज्यादा पर  150 बेट के अस्पताल, 2 कमरों का हॉस्टल, 50 कमरों का आनंद आश्रम, आध्यात्मिक एवं मनोरंजन सहित शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य नए आयाम स्थापित होंगे इसमें 151000 संकल्प कर 101 शिलान्यासी के सदस्य बनाए जा रहे हैं यह यात्रा मध्य प्रदेश के सभी गांव में पहुंचकर समाजजन द्वारा शिला पूजन किया जा रहा है स्वागत ओर शिला पूजन के बाद  राठौड़ तीर्थ यात्रा का विराम हनुमान मंदिर पर हुआ। यात्रा  में  बहार से पधारे सभी अतिथियों को राठौड़ युवक परिषद खवासा ने भोजन कराकर रात 10 :30 बजे खवासा से थांदला के लिए रथयात्रा को बिदाई दी जहाँ रात्रिविश्राम किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.