जिला पंचायत वार्ड 9 रिक्त हुई सीट के लिए 13 जून को होगा मतदान, 5 प्रत्याशी मैदान में …

0

अर्पित चोपड़ा@ झाबुआ Live

जिले की पहली व्हिसलब्लोअर और जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 से जिला पंचायत सदस्य चुनी गई रेखा निनामा के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुए पद के लिए उपचुनाव का ऐलान हो चुका है। इस वार्ड के अंतर्गत आने वाली पंचायतों में 13 जून को सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होना है। चुनाव ऐलान के बीच क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ चुकी है। राजनीतिक पार्टियां और प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में माहौल बनाने के प्रयास में जुट गए है। जिला पंचायत सदस्य के लिए 5 प्रत्याशी मैदान में है जिन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित हो चुके है। यह वार्ड महिला सदस्य हेतु आरक्षित है।

इन 20 पंचायतों के मतदाता करेंगे मतदान
झाबुआ जिले के थांदला विकासखंड में आने वाले इस वार्ड क्रमांक 9 से जिला पंचायत सदस्य चुनने के लिए खवासा क्षेत्र की 20 पंचायतों के मतदाता मतदान करेंगे। मतदान करने वाली पंचायतों में खवासा, कुकडीपाड़ा, चापानेर, तलवाड़ा, देवगढ़, धुमड़िया, नरसिंहपाड़ा, नारेला, नाहरपुरा, नोगावा नगला, परवाड़ा, पाटड़ी, भेरूगढ़, भामल, मकोडिया, रत्नाली, रन्नी, सुजापुरा, सेमलिया नारेला और सागवा पंचायत शामिल है। 20 पंचायतों के करीब 41 हजार मतदाता जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंगे।

13 को मतदान ; 17 को गणना
जिला पंचायत सदस्य हेतु 13 जून को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। 17 जून को शासकीय कन्या उमावि थांदला में सुबह 8 बजे से मतों की गणना की जाएगी। निर्वाचन परिणाम 19 जून को 10:30 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष झाबुआ में घोषित किया जाएगा।

5 प्रत्याशी मैदान में
जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 से सदस्य पद हेतु 5 प्रत्याशी मैदान में है। जिनमें कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी काली छगन वसुनिया (चुनाव चिन्ह दो पत्तियां), भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी किरण रितेश देवीसिंह देवदा (चुनाव चिन्ह पतंग), जयस समर्थित प्रत्याशी पारू बहादुर कटारा (चुनाव चिन्ह उगता सूरज), निर्दलीय प्रत्याशी भावना संजय निनामा (चुनाव चिन्ह तीर कमान) एवं कांग्रेस की बागी/निर्दलीय प्रत्याशी मीरा बालू वसुनिया (चुनाव चिन्ह छाता) शामिल है।

कांग्रेस के सामने बागी को बिठाने की चुनौती
कांग्रेस की ओर से अधिकृत प्रत्याशी काली छगन वसुनिया के अतिरिक्त एक बागी प्रत्याशी मीरा बालू वसुनिया भी मैदान में डटी हुई है। फिलहाल कांग्रेस की ओर से बागी प्रत्याशी को अपने पक्ष में बिठाने की कोशिश जारी है। अब वे क्या निर्णय लेती है ये देखने वाली बात होगी।

प्रत्याशी जुटे प्रचार में; सभी के अपने अपने दावे
भाजपा-कांग्रेस- जयस समेत सभी प्रत्याशी मतदाताओं के बीच पहुंच रहे है। अगले कुछ दिनों में जनसंपर्क में तेजी दिखाई देगी फिलहाल प्रत्याशी ग्रामीण इलाकों का रुख कर रहे है। सभी दल और प्रत्याशी माहौल अपने अपने पक्ष में होने का दावा कर रहे है। हालांकि अंतिम निर्णय मतदाताओं को करना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.